एटा: यूपी के एटा में शादी से पहले हो रही भात की रस्म के दौरान डीजे पर डांस के बीच हुई हर्ष फायरिंग ने खुशियों को मातम में बदल दिया है. कार्यक्रम के दौरान चली गोली चाचा और भतीजे को जा लगी, जिससे दोनों खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फायरिंग करने वाले की तलाश की जा रही है.
यह घटना एटा जिले के नयागांव की है, जहां सलमान नाम के युवक की रविवार को बारात जानी थी. बारात से एक दिन पहले शनिवार की रात घर में भात की रस्म चल रही थी. घर के बाहर डीजे लगा हुआ था और परिवार के लोग डांस कर रहे थे. इसी बीच अचानक तीन राउंड फायरिंग की आवाज सुनाई दी. किसी ने हर्ष फायरिंग की, जिसकी चपेट में मैनपुरी के तिमानपुर गांव से आए 12 वर्षीय सोहिल और उसके 18 वर्षीय चाचा शाहरुख आ गए. दोनों गोली लगते ही लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए.
परिजन दोनों को तुरंत अलीगंज स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सोहिल को मृत घोषित कर दिया. शाहरुख की हालत गंभीर होने पर उसे आगरा रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. दो मौतों की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है. रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिजन अभी तक यह नहीं बता पा रहे हैं कि गोली किसने चलाई. शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि फायरिंग 12 बोर के हथियार से की गई होगी. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रही है.
एसपी सिटी सिद्धार्थ पांडेय ने बताया कि हर्ष फायरिंग जैसी घटनाएं बेहद खतरनाक होती हैं और कानून के तहत सख्त अपराध हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान होते ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे आयोजनों में फायरिंग जैसी खतरनाक गतिविधियों से दूर रहें ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके.