menu-icon
India Daily

मथुरा, संभल से लेकर अयोध्या तक ड्रोन से रखी जा रही नजर, बाबरी मस्जिद की बरसी पर यूपी में हाई अलर्ट

यूपी में 6 दिसंबर बाबरी मस्जिद की बरसी को लेकर मथुरा, संभल और अयोध्या में हाई अलर्ट है. PAC, RRF और अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है. ड्रोन, CCTV और कमांड सेंटर से चौबीस घंटे निगरानी हो रही है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
High Alert in UP India daily
Courtesy: @ani_digital X account

अयोध्या: उत्तर प्रदेश में 6 दिसंबर बाबरी मस्जिद की बरसी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को कई स्तरों पर बेहद कड़ा कर दिया गया है. मथुरा, संभल और अयोध्या जैसे संवेदनशील जिलों में पुलिस, PAC और RRF की बड़े पैमाने पर तैनाती की गई है. पूरे क्षेत्र में ड्रोन, CCTV और कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से लगातार निगरानी रखी जा रही है.

मथुरा में प्रशासन हाई अलर्ट पर है. श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर, शाही ईदगाह मस्जिद, व्यस्त बाजारों और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा पहले से ज्यादा बढ़ा दी गई है. ड्रोन कैमरों से चौराहों, गलियों और धार्मिक स्थलों की रीयल टाइम मॉनिटरिंग हो रही है. पुलिस की फुट पेट्रोलिंग को भी बढ़ाया गया है. SSP, DM और वरिष्ठ अधिकारी खुद गश्त कर हालात का जायजा ले रहे हैं.

संभल जिले में क्या है स्थिति?

किसी भी तरह की अफवाह, भड़काऊ पोस्ट या भ्रामक सूचना पर कार्रवाई के लिए IT सेल 24 घंटे एक्टिव है. संभल जिले में 6 दिसंबर को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है. यह जिला पहले से ही अति संवेदनशील श्रेणी में माना जाता है. यहां जामा मस्जिद के मुख्य द्वार पर RRF के जवान तैनात हैं. तीन कंपनियां PAC तैनात की गई हैं. मस्जिद की ओर जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई है. 

पुलिस अधिकारियों को क्या दिये गए हैं निर्देश?

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से पूरे शहर की 360 डिग्री निगरानी की जा रही है. 200 से ज्यादा CCTV और PTZ कैमरों से मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों और प्रमुख बाजारों पर कड़ी नजर है. पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखें.

अयोध्या में क्या है स्थिति?

अयोध्या में जन्मभूमि परिसर से लेकर सरयू घाट तक सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रशासन हर साल 6 दिसंबर को विशेष सतर्कता बरतता है. राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू घाट और आसपास के क्षेत्र में फुलप्रूफ सुरक्षा तैनात की गई है. अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, सभी प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर और कड़ी फ्रिस्किंग की व्यवस्था की गई है. कमांडो यूनिट लगातार पेट्रोलिंग कर रही है और ड्रोन से हवाई निगरानी बढ़ाई गई है.

तीनों जिलों में प्रशासन ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है. मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. अतिरिक्त फोर्स की मौजूदगी और सोशल मीडिया की चौबीस घंटे निगरानी जारी है. किसी भी अफवाह या शांति भंग करने की कोशिश पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. यूपी में सुरक्षा की कई लेयरें एक्टिव कर दी गई हैं ताकि 6 दिसंबर शांतिपूर्वक गुजर सके.