menu-icon
India Daily

उत्तर प्रदेश के दोना-पत्तल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र, रामनगर में स्थित श्याम जी दोना-पत्तल फैक्ट्री में शनिवार सुबह अचानक भयानक आग लग गई. आग मिनटों में फैल गई और फैक्ट्री से काला घना धुआं उठने लगा.

auth-image
Princy Sharma

हरदोई:  उत्तर प्रदेश में हरदोई के कोतवाली देहात क्षेत्र के रामनगर में स्थित श्याम जी दोना-पत्तल फैक्ट्री में शनिवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई. आग कुछ ही मिनटों में तेजी से फैल गई और फैक्ट्री से घना काला धुआं उठने लगा. आसपास के इलाके में देखते ही देखते हड़कंप मच गया.

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया. लेकिन फैक्ट्री में रखी ज्वलनशील सामग्री के कारण आग तेजी से फैलती रही. दमकलकर्मियों को लपटों पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. कई घंटे की कोशिशों के बाद भी आग पूरी तरह काबू में नहीं आई थी और आग पर पानी की लगातार बौछारें की जा रही थीं.