Deoria Railway Station Viral Vdeo: किन्नरों ने देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर रविवार की देर रात जमकर बवाल किया. ट्रेनों और प्लेटफार्म पर यात्रियों से जबरिया वसूली करने से रोकने पर उन्होंने आरपीएफ इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया. जिस समय किन्नरों ने हमला किया उस वक्त आरपीएफ इंस्पेक्टर सादे ड्रेस में थे. मौके पर स्थिति इतनी बिगड़ गई कि इंस्पेक्टर को दौड़ाकर पीटा गया और आरपीएफ कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गई. पुलिस ने दो किन्नरों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया है.
घटना तब शुरू हुई जब अवध असम एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान कुछ यात्रियों ने आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद से शिकायत की कि किन्नर उनसे जबरन पैसे वसूल रहे हैं और विरोध करने पर बदसलूकी भी कर रहे हैं. शिकायत पर इंस्पेक्टर ने स्टेशन पर मौजूद किन्नरों को चेतावनी दी. इसी बात से नाराज किन्नरों ने अपने साथियों को बुला लिया और थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में प्लेटफार्म पर इकट्ठा हो गए.
#देवरिया रेलवे स्टेशन पर किन्नरों ने जमकर बवाल मचाया। ट्रेनों में और स्टेशन पर अवैध वसूली का विरोध करने पर यात्रियों के साथ बदसलूकी की। यात्रियों की शिकायत पर मौके पर पहुंचे #RPF इंस्पेक्टर पर भी किन्नरों ने हमला बोला। किन्नरों की भारी भीड़ देख इंस्पेक्टर को भागकर जान बचानी पड़ी।… pic.twitter.com/FTCdAwD2Yv
— India first (@AnubhawMani) September 1, 2025Also Read
भीड़ में शामिल किन्नरों ने यात्रियों से अभद्रता शुरू कर दी. जब इंस्पेक्टर और उनकी टीम मौके पर पहुंची तो किन्नरों ने अचानक हमला कर दिया. उनका डंडा छीन लिया गया और उन्हें दौड़ाकर पीटा गया. हालात बिगड़ते देख पुलिस को पीछे हटना पड़ा. इसी दौरान कुछ साहसी यात्री और वेंडर इंस्पेक्टर के बचाव में सामने आए और किन्नरों को ललकारा. इसके बाद किन्नर पीछे हट गए और मौके से भाग निकले.
बवाल के दौरान कुछ किन्नर आरपीएफ ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ भी कर गए. इस घटना से स्टेशन पर अफरा-तफरी और दहशत फैल गई. सूचना पाकर जीआरपी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कई किन्नर फरार हो चुके थे. बाद में पुलिस ने दो किन्नरों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी.
आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद ने बताया कि यात्रियों की शिकायत पर उन्होंने किन्नरों को समझाने और रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसी पर हमला कर दिया गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.