Blast In Bareilly Illegal Firecracker Factory: बुधवार को उत्तर प्रदेश के बरेली में एक फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ. यह धमाका लगभग 2 किलोमीटर तक सुना गया. फैक्ट्री में पटाखों का निर्माण हो रहा था. इस विस्फोट के कारण आसपास के 8 मकानों को नुकसान पहुंचा, जिसमें 5 मकान पूरी तरह गिर गए और 3 मकानों में दरारें आ गईं. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. यह संख्या बढ़ने की आशंका है. बताया जा रहा है कि इस धमाके में 6 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल पुलिस, प्रशासन और स्थानीय लोग राहत और बचाव के काम में लगे हैं.
यह घटना बरेली से करीब 85 किमी दूर सिरौली क्षेत्र के कल्याणपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि यहां एक मकान में बिना लाइसेंस पटाखे बनाने का काम चल रहा था. अचानक से यहां विस्फोट हो गया. घटना के बाद गांव वालों ने तुरंत रेस्क्यू शुरू कर दिया. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई.
बरेली; अवैध पटाखा फैक्ट्री में फिस्फोटक 8 मकान गिरे 3 लोगों की मरने की खबर"
धमाका इतना तेज था 2 km, तक आवाज़ सुनाई दी pic.twitter.com/tJQMg2jnGB— sartaj lekhak (@FSartajweb) October 2, 2024Also Read
धमाके से मकान के चीथड़े उड़ गए. धमाका इतना बड़ा था कि पूरा गांव हिल गया और चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि रहमान शाह नामक व्यक्ति के घर में अवैध रूप से पटाखे और बम बनाने का काम चल रहा था. बुधवार को अचानक हुए विस्फोट से उसके घर के चीथड़े उड़ गए. हादसे में रहमान शाह, उसकी पत्नी छोटी बेगम और एक अज्ञात बच्चे की मौत की खबर है.
अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की खबर से पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गए. एसडीएम, सीओ और दमकल की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने मलबे से एक बच्चे सहित 5 लोगों के शव बरामद किए, जबकि घायलों को अस्पताल भेजा गया. अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.
इलाके में ये इस तरह की पहली घटना नहीं है. इसस पहले भी यहां इसी तरह का हादसा हो चुका है. कुछ समय पहले नाजिम नाम के आदमी के घर में धमाका हुआ था. सबसे खास बात ये की रहमान और नाजिम दोनों आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.