एक और शहर, एक और नेता लेकिन पार्टी वही. अयोध्या में समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान को नाबालिग से रेप के मामले में गिरफ्तार किया था. अब ऐसे ही एक मामले में कन्नौज में सपा के एक नेता नवाब सिंह को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि नवाब सिंह ने काम मांगने आई एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर उसका रेप करने की कोशिश की. पुलिस का कहना है कि आरोपी को रात के अंधेरे में आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया है कि पीड़िता अपने एक परिचित के साथ नवाब सिंह के पास काम मांगने गई थी.
कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद ने इस मामले में अपना बयान जारी किया है. अित कुमार आनंद ने कहा, 'आज रात लगभग 1:30 बजे 112 पर सूचना प्राप्त हुई थी जिसमें लड़की ने कहा था कि मेरे ऊपर के कपड़े उतार दिए गए और गलत काम करने का प्रयास किया गया. तत्काल PRV और थाना कन्नौज की पुलिस मौके पर पहुंची थी. लड़की को वहां से बरामद किया गया और आपत्तिजनक स्थिति में आरोपी नवाब सिंह यादव को भी पकड़ा गया था. पूछताछ में लड़की ने बताया कि उसकी एक बुआ है जिसके साथ वह नवाब सिंह यादव के घर गई थी जहां उसे नौकरी के नाम पर बुलाया था.'
#WATCH | Uttar Pradesh: SP leader Nawab Singh Yadav arrested in Kannauj for allegedly attempting to rape a minor girl.
— ANI (@ANI) August 12, 2024
Kannauj SP, Amit Kumar Anand says, "Last night around 1.30 am, a call was received on UP 112 wherein a girl said that she had been stripped and an attempt of… pic.twitter.com/7nD114yei9
एसपी अमित कुमार आनंद ने आगे कहा, 'तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार्यवाही की जा रही है. लड़की नाबालिग है और उसकी उम्र लगभग 15 साल है. तहरीर में कहा गया है कि जो लड़की की बुआ है वह चार-पांच वर्ष से नवाब सिंह को जानती थी और आज सुबह इनकी बात हुई थी जिसके बाद ये लोग नवाब के यहां पहुंचे थे.'
बताया जा रहा है कि नवाब सिंह यादव समाजवादी पार्टी का स्थानीय नेता है. यह भी कहा जा रहा है कि वह डिंपल यादव का प्रतिनिधि भी रहा है. ठीक इसी तरह अयोध्या रेप केस में गिरफ्तार हुई सपा नेता मोईद खान का संबंध वहां के सांसद अवधेश प्रसाद से पाया गया था.
बता दें कि अयोध्या रेप केस में आरोपी मोईद खान पर आरोप है कि उसने 12 साल की बच्ची का रेप किया. इतना ही नहीं, उसके बाद उसके नौकर राजू ने भी रेप किया. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी खूब हुई थी. अखिलेश यादव ने कहा था कि डीएनए जांच करके मामले में कार्रवाई की जाए.