Agra Cylinder Blast: दीपावली की खुशियों के बीच आगरा से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के किशोरपुरा गली नंबर 5 में दीपावली की शाम सिलेंडर फटने से एक मकान पूरी तरह से ढह गया. हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें चार की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों को सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब मकान के नीचे बनी नाई की दुकान में लोग बाल कटवाने और शेविंग कराने के लिए आए हुए थे. तभी अचानक गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ और देखते ही देखते ऊपर का हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया. वहां मौजूद सभी लोग मलबे में दब गए. धमाके की आवाज पूरे मोहल्ले में गूंज उठी और लोग घरों से बाहर निकल आए.
घटना की सूचना मिलते ही थाना जगदीशपुरा पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं. पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया. थाना प्रभारी प्रदीप कुमार और एसआई हरीश कुमार ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य का नेतृत्व किया. मलबे में फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. राहत कार्य के दौरान दोनों अधिकारियों को भी हल्की चोटें आईं, लेकिन उन्होंने बचाव कार्य जारी रखा.
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि ब्लास्ट रामजीलाल नामक व्यक्ति के घर में हुआ था. उनके घर के नीचे दो दुकानें थीं. एक सोने-चांदी की और दूसरी नाई की दुकान. धमाके के वक्त नाई की दुकान में लोग बैठे हुए थे, जिन पर दीवार गिर गई. कुछ लोगों को बर्न इंजरी भी आई है. आसपास के मकानों में भी दरारें आ गईं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.
फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आसपास के इलाके को सील कर दिया गया. गैस कंपनी के अधिकारियों को भी जांच के लिए बुलाया गया है. फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. मोहल्ले में मातम छाया हुआ है और लोग सहमे हुए हैं.