menu-icon
India Daily

जहरीले कोबरा के सामने बहादुरी दिखाना शख्स को पड़ा भारी, सांप ने तीन बार डस कर ली जान

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक व्यक्ति ने जिंदा कोबरा को हाथ में पकड़ लिया और उसके साथ खेलने लगा. जिसका नतीजा यह हुआ कि सांप ने उसे तीन जगह डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
जहरीले कोबरा के सामने बहादुरी दिखाना शख्स को पड़ा भारी, सांप ने तीन बार डस कर ली जान
Courtesy: X (@Asifansari9410)

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक व्यक्ति ने 6 फुट लंबे जहरीले इंडियन स्पेक्टाकल्ड कोबरा सांप के साथ खेल खेलने की कोशिश की. उनका यह मजाक उनके मौत का कारण बन गया. सांप ने उस व्यक्ति को तीन बार डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

मिल रही जानकारी के मुताबिक लोगों ने उस व्यक्ति को सांप से दूर रहने की सलाह दी थी, इसके बाद भी वह माना नहीं जिसका नतीजा यह हुआ कि सांप ने उसे तीन बार डस लिया.  यह हादसा इतना तेजी से हुआ कि व्यक्ति अस्पताल पहुंचते-पहुंचते ही दुनिया से जा चुका था. 

गांव वालों ने रोका फिर भी नहीं माना व्यक्ति

रामपुर जिले की बिलासपुर तहसील के पिपलिया गोपाल गांव में रहने वाले 50 वर्षीय जी. राज सिंह अविवाहित थे. यह घटना उस समय हुई जब सड़क पर एक बड़ा कोबरा सांप दिखाई दिया. राज सिंह ने उसे पकड़ लिया और भीड़ के सामने बहादुरी दिखाने लगे. हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें बार-बार मना किया, लेकिन उन्होंने मानने से इंकार कर दिया. उन्होंने सांप को गले में लपेट लिया और खुद को 'वीर बहादुर' बताने लगे.

इसी दौरान कोबरा ने उन्हें हाथ, कान और गर्दन पर डस लिया. जहर इतनी तेजी से फैला कि मौके पर ही उनकी हालत बिगड़ गई. परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सांप को सुरक्षित रूप से पकड़ा और उसे जंगल में छोड़ने की व्यवस्था की. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. 

वन अधिकारी की सख्त चेतावनी

लोगों का कहना है कि व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार था.  वहीं रामपुर के डीएफओ प्रणव जैन ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि इंडियन स्पेक्टाकल्ड कोबरा भारत के सबसे खतरनाक सांपों में से एक है. इससे बिना किसी प्रशिक्षण या सुरक्षा उपकरण के इसके साथ खिलवाड़ करना जानलेवा साबित होता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कहीं सांप दिखे तो खुद रेस्क्यू करने की कोशिश न करें. तुरंत वन विभाग या स्थानीय स्नेक हेल्पलाइन को सूचित करें. हालांकि यूपी के गांवों में मानसून के मौसम में अक्सर सांप नजर आ जाते हैं, लेकिन इनसे मजाक करना आपके लिए महंगा साबित हो सकता है.