Raebareli Dalit Murder Case: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर पहुंचे, ताकि रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सकें. हालांकि, हरिओम वाल्मीकि के परिवार ने राहुल गांधी से मिलने से साफ इनकार कर दिया और किसी भी राजनीतिक नेता से संपर्क नहीं करने की इच्छा जताई. परिवार का कहना है कि वे सरकार की कार्रवाई और सहायता से संतुष्ट हैं और इस मामले में किसी तरह की राजनीति नहीं चाहते.
रायबरेली में 2 अक्टूबर को हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद प्रदेश सरकार ने तुरंत कदम उठाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भी प्रदान की. मृतक के परिवार को न्याय और सहायता मिल चुकी है, और उन्हें सरकारी नौकरी जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं. ऐसे में परिवार ने किसी राजनीतिक हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं समझी.
"STOP VULTURE POLITICS"
Family of Hari Om Valmiki refuses to meet Rahul Gandhi says they are satisfied with govt’s action. Rahul Gandhi is heading to their home. The Dalit youth was beaten to death on the night of Oct 2 in Raebareli district after being mistaken for a thief. pic.twitter.com/QCaxFA4Q8V— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) October 17, 2025Also Read
- योगी सरकार का दिवाली गिफ्ट! यूपी के सभी 28 लाख सरकारी कर्मचारी व पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ाया
- एक्सपायरी नमक से बनाई जा रही थी छाछ, बुलंदशहर फूड प्रोसेसिंग यूनिट पर फूट सेफ्टी विभाग का छापा
- कन्नौज में मिलावटी मिठाइयों का भंडाफोड़, खाद्य सुरक्षा टीम ने कारखाने पर छापा मारकर 20 क्विंटल दूषित मिठाई की नष्ट
हरिओम के छोटे भाई शिवम वाल्मीकि ने स्पष्ट किया कि उनके भाई की हत्या के मामले में उनकी संतुष्टि सरकार की कार्रवाई से पूरी हुई है. उन्होंने कहा कि उनके घर रायबरेली से दो कैबिनेट मंत्री भी आए और आवश्यक मदद प्रदान की. इसलिए, राहुल गांधी या किसी अन्य राजनीतिक दल के नेताओं का यहां आना परिवार के लिए अनावश्यक है. शिवम ने कहा कि वे किसी भी राजनीतिक हस्तक्षेप की अनुमति नहीं देंगे और केवल न्याय एवं सुरक्षा चाहते हैं.
#WATCH | Fatehpur, UP | Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi arrived in Fatehpur to meet the family of Hariom Valmiki, a Dalit youth, who was allegedly lynched in Raebareli on October 2 pic.twitter.com/3vtgE6v0Fg
— ANI (@ANI) October 17, 2025
फतेहपुर जिला प्रशासन ने जानकारी दी है कि मृतक की बहन कुसुम देवी को अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय में आउटसोर्स स्टाफ नर्स के रूप में नियुक्त किया गया है. इससे परिवार को राहत और स्थायी रोजगार की गारंटी मिली है. राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी फतेहपुर पहुंचे थे लेकिन परिवार की इच्छा के चलते मुलाकात संभव नहीं हो पाई. इस घटना के बाद राजनीतिक और सामाजिक चर्चाएं तेज हो गई हैं.