यूपी के मेडिकल कॉलेज में सफाईकर्मी ने महिला के साथ वाशरूम में किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आई महिला तिमारदार से सफाईकर्मी ने डॉक्टर से मिलवाने के बहाने वॉशरूम में ले जाकर दुष्कर्म किया. पीड़िता किसी तरह बचकर पुलिस चौकी पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी सफाईकर्मी जयशंकर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Social Media
Kanhaiya Kumar Jha

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आई एक महिला तिमारदार के साथ सफाईकर्मी द्वारा दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगा है. घटना के बाद पीड़िता किसी तरह आरोपी के चंगुल से बचकर पुलिस चौकी पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

अस्पताल में भर्ती देवर की देखभाल में जुटी थी पीड़िता

यह मामला शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति पिछले तीन दिनों से मेडिकल कॉलेज के पुरुष मेडिसिन वार्ड में भर्ती था. उसकी देखभाल के लिए उसकी भाभी अस्पताल में ही ठहरी हुई थी. सोमवार सुबह महिला ने अपने देवर के बेहतर इलाज के लिए वहां मौजूद सफाईकर्मी से मदद मांगी.

सफाईकर्मी ने डॉक्टर से मिलवाने का झांसा देकर किया दुष्कर्म

आरोप है कि सफाईकर्मी ने उसे डॉक्टर से मिलवाने का झांसा दिया और रास्ते में उसे स्टाफ वॉशरूम में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि वह आरोपी को पहले से जानती थी क्योंकि वह भी उसी इलाके का रहने वाला है. किसी तरह आरोपी से खुद को छुड़ाकर महिला ने शोर मचाया और पुलिस चौकी पहुंच गई.

घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता का पति भी अस्पताल पहुंचा. उसने बताया कि वह बाहर मजदूरी करता है और घटना के समय घर पर था. पुलिस के अनुसार, घटना के बाद आरोपी सफाईकर्मी अपने काम पर लौट आया था.

पुलिस ने आरोपी की पहचान जयशंकर के रूप में की है, जो ‘सन फैसिलिटी’ नामक प्राइवेट एजेंसी के तहत सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत था और पुरुष मेडिसिन वार्ड में तैनात था.

क्या कहा पुलिस ने?

एसपी सिटी देवेंद्र कुमार ने बताया, 'सुबह मेडिकल कॉलेज से महिला के साथ दुष्कर्म की सूचना मिली थी. पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और मामले की जांच जारी है.' पुलिस का कहना है कि घटना से जुड़े सभी तथ्यों की जांच की जा रही है और मेडिकल कॉलेज प्रशासन से भी रिपोर्ट मांगी गई है.