menu-icon
India Daily

मुस्तफाबाद बनेगा कबीर धाम, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान

सीएम आदित्यनाथ ने संतों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि राज्य और केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकारें धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए काम कर रही हैं.

Gyanendra Sharma
मुस्तफाबाद बनेगा कबीर धाम, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान
Courtesy: Social Media-@myogiadityanath

लखनऊ: यूपी के एक और शहर का नाम बदलने की तैयारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में मुस्तफाबाद का नाम बदलकर कबीर धाम करने की घोषणा की. हाल के दिनों में कई शहरों के नाम बदले गए हैं. 

सीएम आदित्यनाथ ने संतों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि राज्य और केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकारें धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि पहले कब्रिस्तान की चारदीवारी बनाने पर पैसा खर्च किया जाता था और अब उन्होंने धार्मिक स्थलों की पहचान बहाल करने के लिए काम किया है.

तोड़ने वाली ताकतों से सतर्क रहें-सीएम योगी

आदित्यनाथ ने एकता तोड़ने वाली ताकतों से सतर्क रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल धर्मनिरपेक्षता के नाम पर ऐसा करते थे, लेकिन यह पाखंड है. आज भी असामाजिक ताकतें आस्था पर प्रहार करने और जाति के नाम पर विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रही हैं. अगर हम समय रहते अपनी कमज़ोरियों को नहीं पहचानेंगे तो ये बीमारियां कैंसर की तरह समाज को नष्ट कर देंगी.

उन्होंने सनातन धर्म का अपमान करने वाली टिप्पणियों का हवाला देते हुए कहा, यह धरती सिर्फ़ मिट्टी का एक टुकड़ा नहीं है. यह हमारी मातृभूमि और पितृभूमि है. इस धरती की सेवा ही सच्ची पूजा है. सोचिए अगर आपकी पहचान ही मिटा दी जाए तो क्या होगा. हमारी संस्कृति और आस्था पर हमला हुआ है. पहला जाति के आधार पर बांटने की साज़िश और दूसरा आस्था पर हमला.

उन्होंने कहा, सबसे पहले हमें अपनी कमियों को दूर करने पर ध्यान देना चाहिए. बीमारी का इलाज करें और अगर हम समय पर इलाज करवाएंगे तो घाव बड़ा नहीं होगा. हमें समाज और देश के कल्याण के लिए संतों के मार्गदर्शन में बुराइयों को दूर करना होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आए बदलाव-सीएम योगी

आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आए बदलाव का ज़िक्र करते हुए कहा कि 2014 में उनके सत्ता में आने से पहले देश पहचान के संकट से जूझ रहा था. भ्रष्टाचार आतंकवाद और विभाजनकारी राजनीति अपने चरम पर थी. मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है.