menu-icon
India Daily

छठ पर्व के बीच यूपी में दुखद हादसा, चंद्रप्रभा नदी में नाव पलटने से तीन किशोर डूबे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाव पर सवार किशोर और युवक सेल्फी लेने में मशगूल हो गए जिसके कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई.

Gyanendra Sharma
छठ पर्व के बीच यूपी में दुखद हादसा, चंद्रप्रभा नदी में नाव पलटने से तीन किशोर डूबे
Courtesy: Photo-AI

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में छठ पर्व के दौरान सोमवार की शाम एक हृदय विदारक हादसा हो गया. बबुरी थाना क्षेत्र के कोदोचक डवरी कला गांव के पास चंद्रप्रभा नदी में नाव पलटने से तीन किशोर डूब गए, जबकि तीन अन्य लोग किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे.

इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी और घाट पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. जानकारी के अनुसार, कोदोचक डवरी कला गांव के निवासी कैलाश राम के 13 वर्षीय पुत्र पीयूष, श्याम चरण के 16 वर्षीय पुत्र यश और कैलाश के 12 वर्षीय पुत्र अरुण छठ पूजा के दौरान घाट पर माहौल देखने गए थे. उनके साथ गांव के ही केशव शर्मा, बबलू और अनिल भी थे. घाट के किनारे मछली पकड़ने के लिए एक नाव मौजूद थी.

सेल्फी ले रहे थे लड़के

 उत्साह में छह लोग नाव पर सवार होकर नदी की बीच धारा में चले गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाव पर सवार किशोर और युवक सेल्फी लेने में मशगूल हो गए, जिसके कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई. इस हादसे में पीयूष, यश और अरुण नदी की गहराई में डूब गए.

हादसे के समय घाट पर छठ पूजा के लिए मौजूद व्रती महिलाएं और अन्य श्रद्धालु नाव को पलटते देख चीखने-चिल्लाने लगे. शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए. सूचना मिलते ही जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. एनडीआरएफ की टीम ने देर रात तक डूबे किशोरों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन खबर लिखे जाने तक उनकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी थी.

परिवारों को लगा गहरा सदमा

इस हादसे ने पीड़ित परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है. उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि डूबने वाले किशोर छठ पूजा के आयोजन से सीधे तौर पर जुड़े नहीं थे. वे अन्य स्थान से नौका विहार के लिए नदी में आए थे, और यह हादसा उनके साथ हुआ.