अयोध्या में फिर गूंजेगा जय श्रीराम, प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर होगा भव्य आयोजन

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ 31 दिसंबर को भव्य रूप से मनाई जाएगी. आज से धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो चुके हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ यह आयोजन 2 जनवरी 2026 तक चलेगा.

X
Babli Rautela

अयोध्या: पवित्र नगरी अयोध्या एक बार फिर ऐतिहासिक और आध्यात्मिक उत्सव की साक्षी बनने जा रही है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ 31 दिसंबर को श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाई जाएगी. इस अवसर पर देश और विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की संभावना है. पूरे शहर में आस्था उत्साह और भक्ति का वातावरण दिखाई देने लगा है.

राम मंदिर प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ से जुड़े धार्मिक अनुष्ठान आज से आरंभ हो गए हैं. मंदिर से जुड़े गोपाल जी ने बताया कि यह अनुष्ठान पूरी विधि और परंपरा के अनुसार किए जा रहे हैं. पूजा पाठ हवन और विशेष आरती का क्रम लगातार चलेगा. इन अनुष्ठानों का उद्देश्य श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति और दिव्यता का अनुभव कराना है.

31 दिसंबर को होगा मुख्य समारोह

हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष प्रतिष्ठा द्वादशी 31 दिसंबर को है. इसी दिन राम मंदिर में मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर विशेष पूजा पाठ और धार्मिक विधियों का आयोजन होगा. कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति भी इस आयोजन को और विशेष बनाएगी.

विधि विधान से होंगे पूजा पाठ

राम मंदिर में होने वाले सभी धार्मिक अनुष्ठान जगद्गुरु माधवाचार्य की देखरेख में संपन्न कराए जाएंगे. मंदिर प्रशासन के अनुसार प्रत्येक क्रिया शास्त्रों और परंपराओं के अनुसार होगी. श्रद्धालुओं को दर्शन और पूजा का अवसर मिले इसके लिए समय और व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया गया है. सुरक्षा और अनुशासन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

धार्मिक अनुष्ठानों के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इस उत्सव का अहम हिस्सा होंगे. 29 दिसंबर को रामकथा आधारित प्रस्तुतियां भजन कीर्तन और सांस्कृतिक आयोजन किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों के माध्यम से भगवान राम के जीवन आदर्श और मर्यादा का संदेश दिया जाएगा. कलाकारों की प्रस्तुतियां श्रद्धालुओं को भावनात्मक और आध्यात्मिक रूप से जोड़ेंगी.

अन्नपूर्णा मंदिर पर ध्वजारोहण

31 दिसंबर को राम जन्मभूमि परिसर स्थित अन्नपूर्णा मंदिर पर भी विशेष आयोजन होगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यहां ध्वजारोहण करेंगे. इसके बाद वह प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम में भाग लेंगे. मंदिर प्रशासन के अनुसार यह आयोजन पूरे कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा और श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण रहेगा.