menu-icon
India Daily

कीव पर रूस का बड़ा हमला, ट्रंप–जेलेंस्की बैठक से पहले बढ़ा तनाव, कीव में सक्रिय हवाई सुरक्षा

शनिवार सुबह रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़ा हमला किया. इस हमले के दौरान शहर में तेज धमाकों की आवाजें सुनी गईं और यूक्रेन की हवाई सुरक्षा प्रणाली को तुरंत सक्रिय कर दिया गया. यूक्रेनी सेना के अनुसार, ये मिसाइलें रूस की ओर से दागी गईं हैं.

Meenu Singh
Edited By: Meenu Singh
कीव पर रूस का बड़ा हमला, ट्रंप–जेलेंस्की बैठक से पहले बढ़ा तनाव, कीव में सक्रिय हवाई सुरक्षा
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध एक बार फिर तेज होता नजर आ रहा है. शनिवार सुबह रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़ा हमला किया. इस हमले के दौरान शहर में तेज धमाकों की आवाजें सुनी गईं और यूक्रेन की हवाई सुरक्षा प्रणाली को तुरंत सक्रिय कर दिया गया.

यूक्रेनी सेना के अनुसार, ये मिसाइलें रूस की ओर से दागी गईं, जिनमें क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल थीं. सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे शहर में अलर्ट जारी कर दिया, जिससे आम लोगों में दहशत का माहौल बन गया. लोग एक बार फिर से डर के साथ जीने को मजबूर हैं.  

अहम बैठक से पहले हुआ हमला

यह हमला ऐसे समय में हुआ, जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की दो दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने वाले हैं. इस बैठक में दोनों देशों के राष्ट्रपति के बीच कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा होने वाली है. बैठक के दौरान रूस और यूक्रेन के बीच करीब चार साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए किसी संभावित समझौते पर बात होनी है.

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस हमले से शांति वार्ता की कोशिशों पर असर पड़ सकता है और दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ सकता है.

कीव में सतर्कता बढ़ी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कीव में हवाई रक्षा सिस्टम पूरी तरह सक्रिय था. कई इलाकों में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं. सोशल मीडिया और सैन्य टेलीग्राम चैनलों पर भी मिसाइल हमले की जानकारी साझा की गई.

हालांकि, अब तक किसी बड़े नुकसान या हताहतों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. यूक्रेनी प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है. इस घटना के बाद लोग एक बार फिर से अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हैं. 

युद्ध की आग अब भी बरकरार

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को लगभग चार साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है. ताजा हमला यह दिखाता है कि हालात अभी भी बेहद तनावपूर्ण हैं और शांति की राह आसान नहीं है.