menu-icon
India Daily

तेजस्वी यादव का काफिला हुआ हादसे का शिकार, बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर; बाल-बाल बचे RJD नेता

तेजस्वी यादव का काफिला हादसे का शिकार हो गया. एक अनियंत्रित ट्रक उनके काफिले में घुस गया. हादसे में आरजेडी नेता तो बाल-बाल बच गए. हालांकि इसमें कई सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Tejasswi Yadav
Courtesy: Pinterest

Tejashwi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष और RJD नेता तेजस्वी यादव के बड़े हादसे से बाल-बाल बचे. शुक्रवार रात को उनके काफिले के दौरान एक ट्रक बेकाबू हो गई. बेकाबू ट्रक काफिले में घुस गई जिसके कारण सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर घायल हो गए.  हालांकि, तेजस्वी यादव को इस हादसे में कोई चोट नहीं आई है और वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं. 

यह हादसा हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाईवे पर गोरौल के पास रात करीब 1:30 बजे हुआ. तेजस्वी यादव ने बताया कि हादसा उनसे सिर्फ 5 फीट की दूरी पर हुआ था. ट्रक की जोरदार टक्कर के कारण काफिले का एस्कॉर्ट वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और कई लोग घायल हो गए. घायल सुरक्षाकर्मियों और ड्राइवरों को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि तेजस्वी यादव को कोई चोट नहीं आई और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं.