menu-icon
India Daily

Kasganj Murder Case: नमक ज्यादा पड़ने पर गर्भवती को छत से फेंका, पति और जेठानी ने ली जान; परिजनों ने उठाए अवैध संबंधों के आरोप

Kasganj Murder Case: कासगंज में दाल में नमक ज्यादा होने पर गर्भवती महिला को पति और जेठानी ने छत से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों ने पति और जेठानी पर आरोप लगाया है और पुलिस जांच कर रही है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Kasganj Murder Case
Courtesy: social media

Kasganj Murder Case: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की सच्चाई और इंसानियत की पोल खोल दी है. यहां एक गर्भवती महिला को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया गया क्योंकि उसके बनाए खाने में नमक कुछ ज्यादा हो गया था.

घटना थाना ढोलना क्षेत्र के नगला ढक गांव की है. मृतका ब्रजबाला (28) ने बुधवार को घर में दाल बनाई थी, जिसमें गलती से नमक थोड़ा ज्यादा पड़ गया. इसी बात पर उसका अपने पति से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोप है, ब्रजबाला के पति और उसकी जेठानी ने मिलकर उसे छत से नीचे धक्का दे दिया.

गंभीर हालत में पहुंची अस्पताल

ब्रजबाला को गंभीर हालत में अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार शाम 5 बजे उसकी मौत हो गई. वह गर्भवती थी और कुछ महीनों में मां बनने वाली थी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.

पति-भाभी के रिश्ते पर उठे सवाल

मृतका के भाई विजयपाल सिंह ने चौंकाने वाला आरोप लगाया है कि उनके बहनोई का अपनी भाभी से अवैध संबंध था, जिससे घर में अक्सर झगड़ा होता था. उन्होंने आरोप लगाया कि नमक के बहाने दोनों ने मिलकर उनकी बहन को मार डाला. विजयपाल सिंह ने पुलिस से न्याय की मांग की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है.

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू

पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतका का पोस्टमार्टम अलीगढ़ में कराया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मामले में कई अहम पहलुओं की पड़ताल की जा रही है, जिसमें प्रेम संबंध और हत्या की साजिश के बिंदु प्रमुख हैं.