उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है. शनिवार, 24 मई 2025 को देर शाम 28 पुलिस उपाधीक्षकों (DSP) के तबादले किए गए, जिन्हें राज्य के कई जिलों और महत्वपूर्ण पदों पर नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. बता दें कि, यह कदम पुलिस विभाग में दक्षता और प्रशासनिक मजबूती लाने की दिशा में उठाया गया है. हालांकि, इससे एक दिन पहले भी योगी सरकार ने 27 पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,योगी सरकार की ओर से जारी तबादला सूची में कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां शामिल हैं. जिसमें अंशु जैन को बागपत का पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किया गया है, जबकि गौरव कुमार शर्मा को लखनऊ में ACO जोन का दायित्व सौंपा गया. गौरव शर्मा अब फतेहपुर के पुलिस उपाधीक्षक होंगे, और अवधेश कुमार पांडे को लखनऊ में तकनीकी सेवाओं का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है. वहीं, सुधांशु शेखर को STF उत्तर प्रदेश, लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है.
UP में सरपट दौड़ रही तबादला एक्सप्रेस, इस बार 28 पुलिस उपाधीक्षक इधर से उधर pic.twitter.com/Y1GG36Ke5O
— Mayank Tiwari (@imayanktiwari) May 24, 2025
PPS अजीत चौहान को मिली हरदोई की जिम्मेदारी
इसके अलावा अन्य नियुक्तियों में अजीत चौहान को हरदोई, सुरेश कुमार को कन्नौज, और अजय कुमार द्विवेदी को लखनऊ में ACO मुख्यालय का पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किया गया. जबकि, सुनील कुमार वर्मा को यूपीपीसीएल अलीगढ़, अभय नाथ मिश्र को संतकबीरनगर, देवेंद्र कुमार द्वितीय को चंदौली, और श्वेता आशुतोष ओझा को 20वीं वाहिनी पीएसी, आजमगढ़ में सहायक सेनानायक बनाया गया है.
गाजियाबाद और लखनऊ में नई नियुक्तियां
इसके साथ ही पीपीएस अफसर अमित सक्सेना को गाजियाबाद में सहायक पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि रजनीश कुमार यादव को बलिया का पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किया गया. विनीत सिंह को लखनऊ कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है. इसके अलावा, मनोज कुमार सिंह को झांसी, अजय प्रताप सिंह को आजमगढ़, राजीव कुमार सिसोदिया को रेलवे सहारनपुर, और सतीश चंद्र शुक्ला को भदोही का पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किया गया है.
कई PPS अधिकारियों के अन्य जिलों में हुए तबादले
इस कड़ी में पीपीएस अफसर हरिराम यादव को देवरिया, विनीत कुमार को अलीगढ़ में मुख्य एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी, पीतमपाल सिंह को मथुरा, और जितेंद्र सिंह परिहार को खीरी का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया. साथ ही अपेक्षा निम्बाडिया को शामली, सृष्टि सिंह को औरैया, राजेश कुमार राय द्वितीय को सोनभद्र, नागेंद्र कुमार चौबे को सीतापुर, और अभय नारायण राय को इटावा का पुलिस निकाय सौंपा गया है.