यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक प्राधिकरण के मथुरा में शेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह द्वारा आज किया गया. इससे मथुरा में प्रस्तावित हेरिटेज सिटी और राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित अर्बन नोड की परियोजनाओं को गति मिलेगा. मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देशों पर गीता शोध संस्थान वृंदावन में यह कार्यालय स्थापित किया गया.
इस कार्यालय की स्थापना हेतु नगेन्द्र प्रताप, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई. कार्यालय के उद्घाटन में मथुरा के धर्माचार्यों द्वारा मंत्रोचारण किया गया तथा प्राधिकरण कार्यालय परिसर में भगवान श्री बांके बिहारी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया. साथ ही कार्यालय के सभा कक्ष में हेरिटेज सिटी की विशेषताओं के संबंध में नियोजन विभाग व कंसलटेंट सी बी आर ई द्वारा प्रस्तुतिकरण भी किया गया.
कार्यक्रम के दौरान गीता शोध संस्थान में नृत्य कला सीख रही बालिकाओं ने श्री कृष्ण की मनमोहक नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की. मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा सांस्कृतिक नृत्य कला के संवर्धन हेतु गीता शोध संस्थान को पांच लाख रुपये की धनराशि प्राधिकरण फण्ड से देने की घोषणा की गई.
कई अधिकारी रहे मौजूद
इस उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह के साथ साथ नगेन्द्र प्रताप अपर मुख्य कार्यापक अधिकारी, कपिल सिंह अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, शैलेंद्र भाटिया विशेष कार्याधिकारी, राजेंद्र भाटी महा प्रबंधक परियोजना, आनंद मोहन सिंह निदेशक हॉर्टिकल्चर, नंद किशोर सुंदरियाल स्टाफ ऑफिसर आदि सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.