menu-icon
India Daily

Itawa: कथावाचक से बदलूकी पर आया कुमार विश्वास का बयान, जानें क्या बोले

भागवत कथा के दौरान कथावाचक मुकुट मणि यादव और उनके सहायक संत कुमार यादव के साथ हुई बदसलूकी मामले पर कवि कुमार विश्वास ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों को जाति आधारित विवादों से दूर रखना चाहिए.  उनका मानना है कि कथावाचकों का काम भगवान और भक्तों के बीच सेतु बनाना होता है, न कि सामाजिक विभाजन करना. साथ ही उन्होंने इस मुद्दे को अनावश्यक बताया है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
kumar vishwas
Courtesy: WEB

इटावा में भागवत कथा के दौरान कथावाचक मुकुट मणि यादव और उनके सहायक संत कुमार यादव के साथ हुई बदसलूकी मामले पर कवि कुमार विश्वास ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों को जाति आधारित विवादों से दूर रखना चाहिए, क्योंकि इससे धार्मिक पवित्रता प्रभावित होती है. उन्होंने कहा- कथावाचकों का काम भगवान और भक्तों के बीच सेतु बनाने का है. उन्होंने सभी से जातिवाद से ऊपर उठकर धार्मिक एकता पर ध्यान देने की अपील की और इस मुद्दे को अनावश्यक बताया.

क्या है पूरा विवाद?

गौरतलब है कि इटावा के थाना बकेवर क्षेत्र के एक गांव में आयोजित भागवत कथा के दौरान कथावाचक मुकुट मणि यादव और उनके सहायक संत कुमार यादव की जाति पूछी गई थी. जाति बताने पर ब्राह्मण समुदाय के कुछ लोगों ने कथावाचकों के साथ अभद्र व्यवहार किया था. इस घटना में उनकी चोटी और बाल काट दिए गए और जातिसूचक शब्दों के साथ वीडियो बनाया गया, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

कथावाचक ने लगाए हैं गंभीर आरोप

मामले में पीड़ित कथावाचकों ने आरोप लगाया है कि उन्हें फर्जी कथावाचक बताकर बंधक बनाया गया और उनके साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार किया गया. संत कुमार यादव की चोटी और बाल काटे गए, एक महिला से जबरन पैर छुआए गए, साथ ही उनका हारमोनियम तोड़ दिया गया और मानव मूत्र छिड़का गया. इस पूरे मामले की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.