menu-icon
India Daily

पिटबुल ने बच्चे के प्राइवेट पार्ट को बुरी तरह काटा, शरीर को नोच डाला, वीडियो देखकर कांप जाएगी आत्मा

देशभर में कुत्तों के हमले के मामले में तीव्र वृद्धि देखी जा रही है. उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने साइकिल लेकर जा रहे एक मासूम बच्चे पर हमला कर दिया. यह पूरी घटना पास में ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. यह पूरी घटना हापुड़ के नवज्योति कॉलोनी की बताई जा रही है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
पिटबुल ने बच्चे के प्राइवेट पार्ट को बुरी तरह काटा, शरीर को नोच डाला, वीडियो देखकर कांप जाएगी आत्मा

देशभर में कुत्तों के हमले के मामले में तीव्र वृद्धि देखी जा रही है. उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने साइकिल लेकर जा रहे एक मासूम बच्चे पर हमला कर दिया. यह पूरी घटना पास में ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. यह पूरी घटना हापुड़ के नवज्योति कॉलोनी की बताई जा रही है.

नोच-नोचकर किया घाया घायल
दो बच्चे अपनी साइकिल पर जा रहे होते हैं. तभी एक घर के सामने खड़ा पिटबुल कुत्ता उन पर भौंकने लगता है. कुत्ते को भौंकता देख एक बच्चा अपनी साइकिल से नीचे उतर जाता है और पैदल चलने लगता है. तभी पिटबुल कुत्ता उसकी और आता है. पिटबुल को अपनी ओर आता देख बच्चा अपनी साइकिल वहीं छोड़कर भागने की कोशिश करता है, तभी पिटबुल उस पर हमला कर देता है और उसे नीचे गिरा लेता है. पिटबुल के हमले के बाद बच्चा जोर-जोर से चिल्लाने लगता है. बच्चे की आवाज सुनकर एक महिला उसे बचाने के लिए आती है. वह बच्चे को पिटबुल के जबड़े से छुड़ाने की लाख कोशिश करती है लेकिन नाकाम रहती है. वहीं दूसरी तरफ पिटबुल बच्चे को बुरी तरह अपने जबड़े में जकड़े रहता है.

प्राइवेट पार्ट को बुरी तरह काटा
कॉलोनी निवासी सुधांशु अग्रवाल का 8 साल का बेटा सारांश अग्रवाल रविवार शाम को करीब 5 बजे मोहल्ले में साइकिल चला रहा था तभी स्थानीय निवासी एक व्यक्ति का पालतू पिटबुल ने उस पर हमला कर दिया और उसके हाथ, पैर, कमर सहित प्राइवेट पार्ट पर बुरी तरह काटा. एक महिला ने सारांश को पिटबुल से छुड़ाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं हटा, आखिर में मालिक ने आकर पिटबुल के जबड़े से बच्चे को छुड़ाया. घायल बच्चे को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है.