UPPSC Protest : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को PCS, RO और ARO परीक्षा को दिन में आयोजित करवाने वाले फैसले को लेकर 11 नवंबर से छात्रों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन आज भी जारी हैं.लगातार तीसरे दिन भी छात्रों के प्रदर्शन में उतनी ही आवाज है जितनी शुरू के पहले दिन थी. हालांकि लोगों का कहना है कि 20 हजार वाली संख्या अब घटकर नीचे आ गई है. बावजूद बचे हुए छात्र अभी भी प्रोटेस्ट वाली जगह पर डटे हुए हैं.
दर्शनकारी बैरिकेड्स तोड़कर यूपीपीएससी के गेट नंबर 2 पर पहुंचे और अपना विरोध जारी है. न्यूज एजेंसी ANI की इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे अभियार्थी बैरिकेड्स फांद कर आयोग की गेट की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि पुलिस और छात्रों के बीच जबरदस्त नोकझोंक और हाथापाई भी हुई है. इस दौरान प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने बैरिकेड तोड़ दिए हैं.
#WATCH | Prayagraj Protests | Protestors break barricades to reach the Gate no. 2 of UPPSC and continue their protest. pic.twitter.com/DS9fJYHmxo
— ANI (@ANI) November 14, 2024
बता दें कि आयोग ने पहली बार नॉर्मलाइजेशन यानी नॉर्मलाइज्ड स्कोर की प्रक्रिया लागू की है. अब हर पेपर के डिफिकल्टी लेवल में थोड़ा अंतर हो सकता है. आसान पेपर के ही शिफ्ट में छात्रों को ही फायदा न हो इसलिए नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस अपनाया जाता है. इसके तहत कठिन पेपर वाली शिफ्ट के सभी अभ्यर्थियों को कुछ एक्स्ट्रा मार्क्स दिए जाते हैं.अब ये सभी छात्रों इस मांग पर डटे हुए हैं. इसी कड़ी में सभी स्टूडेंट्स ने रात में मोबाइल की लाइट जलाकर भी विरोध दर्ज कराया. आयोग के सामने सड़क और डिवाइडर पर बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्र छात्राएं बैठे रहे. विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं का कहना है कि बगैर आयोग से आश्वासन मिले वापस नहीं लौटेंगे.