menu-icon
India Daily

'तुम मुसलमान हो या हिंदू, प्लीज मेरी मदद करो', सऊदी अरब में फंसे प्रयागराज के शख्स ने लगाई गुहार, भारतीय दूतावास ने मांगी डिटेल

सऊदी अरब से एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो खुद को प्रयागराज उत्तर प्रदेश का निवासी बता रहा है और कह रहा है कि वो यहां फंस गया है, उसे बचाया जाए. 

Kanhaiya Kumar Jha
'तुम मुसलमान हो या हिंदू, प्लीज मेरी मदद करो', सऊदी अरब में फंसे प्रयागराज के शख्स ने लगाई गुहार, भारतीय दूतावास ने मांगी डिटेल
Courtesy: X/@Lawyer_Kalpana

प्रयागराज: सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास ने एक वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का होने का दावा करते हुए आरोप लगा रहा है कि उसे खाड़ी देश में उसकी इच्छा के विरुद्ध हिरासत में रखा गया है.

दिल्ली की वकील कल्पना श्रीवास्तव ने यह वीडियो X पर शेयर किया है, जिसपर दूतावास ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उससे इस बारे में और अधिक जानकारी शेयर करने की अपील की है. दूतावास ने कहा कि दूतावास उस व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रहा है. आगे कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती क्योंकि वीडियो में सऊदी अरब में उसके स्थान/प्रांत, संपर्क नंबर या नियोक्ता के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

भारतीय दूतावास ने प्रयागराज के अधिकारियों को दिए निर्देश

भारतीय दूतावास ने उत्तर प्रदेश के अधिकारियों से भी संपर्क किया और कहा कि चूंकि व्यक्ति का कहना है कि वह प्रयागराज ज़िले का रहने वाला है, इसलिए प्रयागराज के डीएम, एसपी और पुलिस उसके परिवार से भी संपर्क कर सकते हैं और उन्हें [email protected] पर हमें लिखने की सलाह दे सकते हैं.

खुद को प्रयागराज का बताने वाले व्यक्ति ने क्या कहा?

सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में एक व्यक्ति भोजपुरी में बात करता हुआ दिखाई दे रहा है और उसके पीछे एक ऊंट है. वह दावा कर रहा है कि उसे सऊदी अरब में उसकी मर्ज़ी के ख़िलाफ़ रखा गया है. सोशल मीडिया पर यह क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है.

उस व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'मेरा गांव इलाहाबाद में है. मैं सऊदी अरब आया था. कपिल के पास मेरा पासपोर्ट है. मैंने उससे कहा कि मुझे घर जाना है, लेकिन वह मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है.'

परेशान सा वह आगे कहता है कि 'भाई, इस वीडियो को शेयर करो, इतना शेयर करो कि भारत से तुम्हारे सहयोग से मुझे मदद मिल जाए और मैं भारत वापस आ सकूँ. अगर तुम मुसलमान हो, हिंदू हो या कोई भी हो, भाई, तुम जहां भी हो, प्लीज़ मदद करो. प्लीज़ मेरी मदद करो, मैं मर जाऊंगा; मुझे अपनी मां के पास जाना है. इस वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करो. देखो, यहां आस-पास कोई नहीं है, कोई नहीं है - देखो भाई, मैं मर जाऊँगा. इस वीडियो को इतना शेयर करो कि प्रधानमंत्री तक पहुँच जाए.'

यहां देखें वायरल वीडियो:-

 

कौन है कल्पना श्रीवास्तव? जिन्होंने शेयर किया वीडियो

यह वीडियो वकील कल्पना श्रीवास्तव ने शेयर किया है, जो खुद को दिल्ली की एक क्रिमिनल लॉयर बताती हैं. उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग करते हुए लिखा, 'माननीय विदेश मंत्री जयशंकर जी, कृपया तत्काल संज्ञान लें. प्रयागराज हंडिया प्रतापपुर निवासी एक व्यक्ति सऊदी अरब में फंसा हुआ है.'

श्रीवास्तव ने जनता से वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा प्रसारित करने की अपील की और लिखा कि ज़्यादा प्रसार से अधिकारियों को उस व्यक्ति का पता लगाने और उसकी मदद करने में मदद मिल सकती है. फ़िलहाल, भारतीय अधिकारियों ने उस व्यक्ति की पहचान या ठिकाने की पुष्टि नहीं की है. दूतावास ने प्रयागराज में उस व्यक्ति के परिवार सहित, विश्वसनीय जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति से सीधे उनसे संपर्क करने का आग्रह किया है.