menu-icon
India Daily

दशहरा पर नोएडा पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले जरूर करें चेक

Noida Traffic Advisory: नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 1 और 2 अक्टूबर को यातायात को सही से मैनेज करने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Noida Traffic

Noida Traffic Advisory:  नवरात्रि और दशहरा पर रामलीला, दुर्गा पूजा और मूर्ति विसर्जन जैसे बड़े आयोजनों की मेजबानी करने के लिए नोएडा पूरी तरह तैयार है. इसी के चलते, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 1 और 2 अक्टूबर को यातायात को सही से मैनेज करने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

नोएडा स्टेडियम और नदी तटों जैसे आयोजन स्थलों के पास कई सड़कें बंद रहेंगी या फिर उनका रास्ता डायवर्ट कर दिया जाएगा. एम्बुलेंस और दमकल गाड़ियों को अनुमति दी जाएगी.

नोएडा स्टेडियम (सेक्टर 21ए) के पास यातायात नियम: 

1 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से 2 अक्टूबर को दशहरा खत्म होने तक नोएडा स्टेडियम के पास यातायात प्रतिबंधित रहेगा. कुछ रास्ते पूरी तरह से बंद कहेंगे, जिनमें निम्न शामिल हैं. 

  • सेक्टर 12, 22, 56 से स्टेडियम चौक

  • सेक्टर 10, 21 से सेक्टर 12/22/56 टी-पॉइंट की तरफ यू-टर्न

  • सेक्टर 8 से मोदी मॉल चौक और स्टेडियम चौक

  • सेक्टर 31 से मोदी मॉल चौक होते हुए स्टेडियम चौक

  • मेट्रो अस्पताल चौक से एडोब चौक

  • कोस्ट गार्ड टी-पॉइंट (सेक्टर 24) से सेक्टर 12/22 की तरफ

  • मोदी मॉल को जोड़ने वाली जलवायु विहार सड़कें

  • सेक्टर 22/23/24 से रिलायंस चौक की तरफ जाने वाले मार्ग

ये हैं कुछ वैकल्पिक मार्ग: 

  • रजनीगंधा चौकसे आने वाले वाहन जलवायु विहार-निठारी-एनटीपीसी-गिझोऊ लें

  • सेक्टर 12/22/56 से स्टेडियम चौक तक: सेक्टर 57 और गिझोऊ होते हुए जाएं

  • रजनीगंधा चौक की तरफ: मेट्रो अस्पताल-हरौला-झुंझुपुरा लें

  • डीएम चौक से मोदी मॉल तक: निठारी-एनटीपीसी-गिझोऊ मार्ग का इस्तेमाल करें

2 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन: दुर्गा मूर्ति विसर्जन 2 अक्टूबर को सुबह 9 बजे शुरू होगा-

  • यमुना नदी (कालिंदी मार्ग)

  • हिंडन नदी (कुलेशरा)

  • हिंडन नदी (किसान चौक क्षेत्र)

ट्रैफिक नियम लागू होंगे:

  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहन: दलित प्रेरणा स्थल-डीएनडी/चिल्ला होते हुए मार्ग डायवर्ट किया जाएगा

  • सेक्टर 37 से कालिंदी: महामाया से मार्ग डायवर्ट किया जाएगा- दलित प्रेरणा स्थल से होकर फ्लाईओवर

  • सूरजपुर से कुलेशरा तक: कच्ची सड़क-चौगानपुर होते हुए जाएं

  • फेज 2 से हिंडन तक: ककराला-सोरखा-बिसरख होते हुए जाएं

  • किसान चौक से पर्थला तक: बिसरख मार्ग का इस्तेमाल करें

  • पार्थला से किसान चौक: सोरखा-बिसरख होते हुए मार्ग डायवर्ट किया गया है