I Love Muhammad Row: उत्तर प्रदेश एटीएस को चल रहे आई लव मुहम्मद विवाद में एक बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने इस मामले से जुड़े चार कट्टरपंथियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों की पहचान मोहम्मद अकमल, मोहम्मद अकमल सफील, मोहम्मद तौसीफ और मोहम्मद कासिम के रूप में की गई है.
गिरफ्तारी के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है. साथ ही इनके भारत के बाहर किसी भी तरह के संबंध का पता लगाने की जांच की जा रही है. बता दें कि एटीएस ने चार जिलों कानपुर, रामपुर, सोनभद्र और सुल्तानपुर में एक साथ छापे मारे.
उत्तर प्रदेश: 4 आतंकवादी संदिग्धों, अकमल रजा, सफील सलमानी उर्फ अली रजवी, मोहम्मद तौसीफ और कासिम अली को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया। pic.twitter.com/wXlD2W5KDl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2025Also Read
- हाथों में बीयर, बार डांसर्स के साथ डांस...हिस्ट्रीशीटर की बर्थडे पार्टी में झूमते दिखे 4 पुलिस ऑफिसर, Video वायरल होते ही किया सस्पेंड
- जेल में 'धीमे जहर' के दावों पर आजम खान ने किया बड़ा खुलासा, खाने का बताया असली सच
- Trainee Doctor Suicide: 21वीं मंजिल से कूदकर ट्रेनी डॉक्टर ने किया सुसाइड! बहन के घर में उठाया खौफनाक कदम
अधिकारियों का कहना है कि ये लोग भारत में शरिया कानून लागू करने के लिए नॉन-मुस्लिम धार्मिक नेताओं पर हमले की प्लानिंग कर रहे थे. जांच से पता चला है कि यह ग्रुप लोगों के बीच सांप्रदायिक हिंसा और दंगे भड़काने की कोशिश कर रहा था. एटीएस ने यह भी बताया है कि ये कट्टरपंथी एक पाकिस्तान-आधारित संगठन से काफी ज्यादा प्रभावित थे.
यह भी बताया जा रहा है कि ये आरोपी अपने विचारों को लोगों के बीच फैलाने के लिए ऑडियो और वीडियो मैसेजेज का इस्तेमाल कर रहे थे. अपने एक्टिविटीज को अंजाम देने और बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई ग्रुप भी बनाए थे.
बता दें कि इससे 27 सितंबर को कुछ मुस्लिम नेताओं और कार्यकर्ताओं के एक समूह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यानक को पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने आई लव मुहम्मद अभियान से संबंधित पुलिस की कार्रवाई पर चिंता व्यक्त की थी. उन्होंने पोस्टर दिखाने वाले लोगों की गिरफ्तारी और उनके परिवारों के उत्पीड़न की शिकायत की थी.
बता दें कि इस ग्रुप में पूर्व चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी, दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति जमीर उद्दीन शाह और उद्योगपति सईद शेरवानी शामिल थे.