Noida turtle smuggling: नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने 24 मई 2025 को प्रतिबंधित कछुओं की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान रिंकू (पुत्र श्रवण) और सोनू (पुत्र अखिलेश) के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके कब्जे से 33 प्रतिबंधित कछुए बरामद किए, जिन्हें वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया. यह कार्रवाई नोएडा के ग्राम नट मढैय्या के पास की गई.
पुलिस को यह सफलता एक एनिमल वेलफेयर एनजीओ के सदस्य की सूचना के आधार पर मिली. एनजीओ ने बताया कि कुछ लोग अवैध रूप से कछुओं की तस्करी और बिक्री में लिप्त है. इस सूचना पर फौरन कार्रवाई करते हुए थाना बीटा-2 पुलिस ने छापेमारी की और दोनों अभियुक्तों को 33 प्रतिबंधित कछुओं के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. बरामद कछुओं को सुरक्षित रखने के लिए वन विभाग की टीम को बुलाया गया. जिसके बाद इन कछुओं को सौंप दिया गया.
तस्करी का तरीका उजागर
पुलिस पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त ऑर्डर मिलने पर प्रतिबंधित प्रजातियों के कछुओं को जंगलों या अन्य स्रोतों से पकड़ते थे और उन्हें ऊंचे दामों पर बेचते थे. यह तस्करी का एक सुनियोजित नेटवर्क था, जिसमें अभियुक्त लंबे समय से सक्रिय थे. दिलचस्प बात यह है कि अभियुक्तों का एक अन्य साथी, भीम, पहले दिल्ली पुलिस द्वारा 100 कछुओं के साथ पकड़ा जा चुका है.
बरामदगी का विवरण
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 33 प्रतिबंधित कछुए बरामद किए, जो वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित प्रजातियों में शामिल हैं. नोएडा पुलिस और वन विभाग अब इस तरह की तस्करी को रोकने के लिए और सख्त कदम उठाने की योजना बना रहे हैं.