Corona Case in Noida: नोएडा तक पहुंचा कोरोना, 55 वर्षीय महिला आई कोविड की चपेट में, अलर्ट मोड पर सरकारी अस्पताल
मरीज के परिवार में उसके पति और घरेलू सहायिका (मेड) शामिल हैं, जिनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. सीएमओ ने कहा है कि उनके संपर्क में आए अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है और जरूरत पड़ने पर सभी का टेस्ट किया जाएगा.

Corona Case in Noida: दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कोरोना वायरस की वापसी ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना का पहला मामला सामने आया है, जिसने प्रशासन और आम नागरिकों को सतर्क कर दिया है. नोएडा के सेक्टर-110 में रहने वाली 55 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. महिला को हल्के लक्षणों के साथ अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में इलाज जारी है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. नरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मरीज की रिपोर्ट RT-PCR टेस्ट के जरिए पॉजिटिव पाई गई है. महिला की हालिया ट्रैवल हिस्ट्री भी सामने आई है, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि संक्रमण बाहरी संपर्क से हुआ हो सकता है. मरीज के परिवार में उसके पति और घरेलू सहायिका (मेड) शामिल हैं, जिनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. सीएमओ ने कहा है कि उनके संपर्क में आए अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है और जरूरत पड़ने पर सभी का टेस्ट किया जाएगा.
कोविड टेस्टिंग की प्रक्रिया शुरू
सीएमओ ने बताया कि जिले के सरकारी अस्पताल में कोविड टेस्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही जांच की क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि संक्रमित महिला की स्थिति सामान्य है और घबराने जैसी कोई बात नहीं है.
प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे पूरी सतर्कता बरतें और कोरोना से बचाव के सभी उपाय अपनाएं. मास्क पहनना, सैनिटाइज़र का उपयोग करना और भीड़भाड़ से बचना अब फिर से जरूरी हो गया है. साथ ही, हल्के लक्षणों जैसे बुखार, गले में खराश, खांसी या सांस लेने में तकलीफ को नजरअंदाज न करें और तुरंत जांच कराएं.
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का यह पहला मामला जरूर है, लेकिन यह इशारा है कि संक्रमण की संभावना अभी भी बनी हुई है. ऐसे में सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है.
Also Read
- UP में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल पर सरकार का वार, अब आंदोलन किया तो बिना जांच नौकरी से होंगे बर्खास्त
- इज्जत बचाने के लिए नर्सिंग की छात्रा ने चलती ई-रिक्शा से लगाई छलांग, सामने आया वीडियो, पुलिस ने चारों आरोपियों को दबोचा
- UP Madarsa Board Result 2025: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड ने जारी किए रिजल्ट, 87.66% स्टूडेंट्स हुए पास, इस लिंक से चेक करें नतीजे