Nursing student molested in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां चार युवकों ने एक नर्सिंग छात्रा के साथ ई-रिक्शा में छेड़छाड़ की. डर और अपनी सुरक्षा के लिए छात्रा को चलती ई-रिक्शा से छलांग लगानी पड़ी. इस खौफनाक घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता लखनऊ के कुर्सी रोड स्थित एक विश्वविद्यालय में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है. सोमवार की शाम वह बर्लिंगटन क्षेत्र में अपने मामा के घर गई थी. वहां से टेढ़ी पुलिया जाने के लिए उसने ई-रिक्शा लिया. पीड़िता ने बताया, 'जब ई-रिक्शा निशातगंज पहुंचा तब ड्राइवर मेरे पास आकर बैठ गया और उसका दोस्त रिक्शा चलाने लगा. उस समय वह फोन पर बात कर रही थी, जिसके कारण उसे शुरुआत में इन हरकतों पर ध्यान नहीं गया.
उत्तर प्रदेश में रात 12 बजे अकेली महिला सोने से लदकर घूम सकती है: गृहमंत्री (जुमला)
— Jigyasa (@EkSawalMaiKaru) May 23, 2025
इज़्ज़त बचाने के लिए लखनऊ की एक छात्रा को चलते हुए रिक्शे से कूदना पड़ा. (हकीकत)
🥹🥹 pic.twitter.com/vtlGrBw9im
छेड़छाड़ का विरोध करने पर बढ़ी हिंसा
आरोप है कि जब ई-रिक्शा टेढ़ी पुलिया के पास पहुंचा, तो छात्रा ने रुकने को कहा. इसके बजाय चालक ने रिक्शे की स्पीड बढ़ा दी और चारों युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. पीड़िता ने बताया, "मैंने विरोध किया तो उन्होंने मेरा मुंह दबा दिया और रिक्शा को सुनसान गली की ओर ले गए.' डर के मारे उसने अपनी जान और सम्मान बचाने के लिए चलती ई-रिक्शा से छलांग लगा दी.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
छलांग लगाने के कारण छात्रा के सिर, हाथ और घुटनों में गंभीर चोटें आईं. इस घटना का वीडियो वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. एक राहगीर महिला ने घायल छात्रा को जनता अस्पताल पहुंचाया. शिकायत मिलने पर लखनऊ पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और टेढ़ी पुलिया से घटनास्थल तक के सीसीटीवी फुटेज की जांच कग. इसके आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
मुख्य आरोपी का आपराधिक इतिहास
पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी सत्यम सिंह, जो फैजुल्लागंज का निवासी है, और उसके तीन साथी अनुज गुप्ता, रंजीत चौहान और अनिल सिन्हा को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ में पता चला कि सत्यम पहले चोरी के मामले में जेल जा चुका है. लखनऊ पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है और आगे की जांच जारी है.