वाराणसी रेलवे स्टेशन के पास पार्किंग एरिया में आग लगने से कम से कम 200 गाड़ियां डैमेज हुई हैं. ये घटना वाराणसी रेलवे कैंट स्टेषन के पास हुई है. शनिवार तड़के भीषण आग लग जाने से कम से कम 200 दोपहिया वाहन जल गए. तस्वीरों में पार्किंग क्षेत्र में भीषण आग दिखाई दे रही है, जबकि फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग के अधिकारी आग बुझाने में लगे हुए हैं.
पुलिस अधिकारियों की एक टीम को घटनास्थल पर पानी की नली लेकर आते और आग पर पानी छिड़कते हुए देखा जा सकता है. इलाके में धुएं का गुब्बार उठता देखा गया. अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और स्थानीय पुलिस की टीमों के साथ करीब 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. प्रारंभिक जांच के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी.
#WATCH | UP: Several two-wheelers destroyed after a fire broke out at the parking lot of Varanasi Cantt railway station, yesterday. pic.twitter.com/yjqyADzOih
— ANI (@ANI) November 30, 2024
कैसे लगी आग?
सीओ जीआरपी कुंवर बहादुर सिंह ने कहा, कुछ साइकिलें भी जल गईं. आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. हम आगे की जांच कर रहे हैं. आग लगने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि घटना में जले हुए अधिकांश दोपहिया वाहन रेलवे कर्मचारियों के हैं.
रेलवे के एक कर्मचारी ने बताया, मैंने अपनी बाइक रात करीब 12 बजे पार्क की थी. वाहन पार्किंग के पास खड़े लोगों में से एक ने मुझे बताया कि रात करीब 11 बजे शॉर्ट सर्किट हुआ था और उसे ठीक कर दिया गया था. कुछ घंटों बाद एक यात्री ने मुझे बताया कि बाहर बहुत बड़ी आग लग गई है. मैंने अपनी बाइक निकाली और दूसरी तरफ पार्क कर दी...इसके तुरंत बाद आग पूरे पार्किंग क्षेत्र में फैल गई. अधिकारियों ने बताया कि दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.