menu-icon
India Daily

'घरवालों के साथ मिलकर पीटती थी निक्की और उसकी बहन', भाभी ने लगाए संगीन आरोप, ग्रेटर नोएडा दहेज हत्याकांड मामले में नया ट्विस्ट

ग्रेटर नोएडा में हुई दहेज हत्या के मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. मामले में मृतका निक्की भाटी की भाभी मीनाक्षी ने अब निक्की के ही परिवार पर दहेज उत्पीड़न और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
nikki-meenakshi
Courtesy: web

Greater Noida dowry case: दहेज  प्रताड़ना में निक्की भाटी की दर्दनाक मौत से जुड़े मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही ह. उसमें लगातार आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. 

एक तरफ जहां निक्की की हत्या का आरोप पति विपिन और उसके परिवार पर है, वहीं दूसरी तरफ निक्की की भाभी मीनाक्षी, निक्की के भाई रोहित से अलग हुई पत्नी ने चौंकाने वाला दावा करते हुए निक्की के पिता और भाई पर ही दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. मीनाक्षी ने निक्की पर भी दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं.

निक्की की भाभी ने लगाए गंभीर आरोप

जानकारी के अनुसार 2016 में मीनाक्षी ने रोहित से शादी की थी. उसने अपने ससुरालियों यानि निक्की के परिवार वालों पर आरोप लगाया है कि उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया. उन्होंने ये भी दावा किया है कि उनके पिता ने शादी के वक्त एक 'कार मारुति सुजुकी सियाज' दी थी. साथ ही 31 तौला सोना भी दिया था, इसके बावजूद निक्की का परिवार एक स्कॉर्पियो एसयूवी की डिमांड कर रहा था.

निक्की और कंचन करती थी मारपीट

मीनाक्षी ने बताया कि उनका लगातार उत्पीड़न किया गया. उन्होंने बताया कि इस सब में निक्की की बहन कंचन भी कथित तौर पर शामिल थी. मीनाक्षी ने बताया कि निक्की और कंचन दोनों मेरे साथ मारपीट करती थी. साथ ही सास और निक्की के पिता भिखारी सिंह भी उन्हें निशाना बनाते थे. उन्होंने पति रोहित पर पीटने का आरोप लगाते हुए ये भी बताया है कि रोहित ने एक बार उनके भाई पर गोली भी चलाई थी. मीनाक्षी ने गंभीर आरोप लगाते हुए ये दावा किया है कि उसको दो बार गर्भपात कराने के लिए भी मजबूर किया गया.

विपिन के परिवार को लेकर मीनाक्षी ने क्या कहा

वहीं विपिन के परिवार बारे में मीनाक्षी ने अपना स्पष्ट रुख करते हुए कहा कि विपिन का परिवार वैसा नहीं है जैसा निक्की का परिवार बता रहा है. वे बहुत संपन्न फैमिली हैं. इसके साथ ही मीनाक्षी ने बताया कि उनके आरोपों के समर्थन में उनके भाई दीपक भाटी ने 2024 में एक एफआईआर भी दर्ज कराई थी. पुलिस की जांच अभी जारी है.

निक्की की मौत और वायरल वीडियो

वहीं निक्की की मौत से जुड़े वीडियो ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है. वायरल क्लिप में साफ दिखा कि निक्की को पहले पीटा गया, फिर उसके बाल पकड़कर घसीटा गया. निक्की का छह वर्षीय बेटा भी पुलिस के सामने गवाही दे चुका है कि उसकी आंखों के सामने मां को जला दिया गया.