मुजफ्फरनगर न्यूज: मुजफ्फरनगर में सोमवार को हुई एक घटना ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी. सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) को गांववालों ने गले से पकड़कर कीचड़ में घसीटा और परेड कराई. यह सब इसलिए हुआ क्योंकि ग्रामीणों का आरोप है कि रजवाहे की सफाई के बाद गंदगी वहीं छोड़ दी गई थी, जिससे बदबू और जलभराव फैल गया. वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय राजनीति भी गरमा गई है और दोनों ओर से शिकायतें दर्ज हुई हैं.
खतौली में सोमवार शाम रजवाहे की सफाई के बाद निकली सिल्ट और कीचड़ को हटाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई. इससे गांव में पानी भर गया और दुर्गंध फैल गई. ग्रामीणों ने जेई अरविंद कुमार मीणा को बार-बार फोन कर सफाई की गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद गुस्साए गांववालों ने जेई को पकड़ लिया और उन्हें कीचड़ में घसीटकर सबक सिखाने की ठान ली.
#मुजफ्फरनगर
— TNI 24 NEWS (@TNI_24) November 5, 2025
⏩ सिंचाई विभाग की लापरवाही पर फूटा जनता का गुस्सा
⏩ खतौली बोर्ड में रजवाहे की सिल्ट और कूड़ा नहीं उठाए जाने से नाराज लोगों ने किया हंगामा
⏩ आक्रोशित भीड़ ने सिंचाई विभाग के जेई को कीचड़ में उतरकर परेड कराई
⏩ मौके पर पहुंचे भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत ठकराल और किसान… pic.twitter.com/pghvgrHf9Z
गांव पहुंचने पर किसान नेता अंकुश चौधरी ने जेई की गर्दन पकड़कर उन्हें कीचड़ में धकेल दिया. उन्होंने जेई से कीचड़ में चलवाते हुए कहा कि “जहां गंदगी छोड़ी है, वहीं चलो.” इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीण वीडियो बनाते रहे. भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत ठकराल भी वहां मौजूद थे, लेकिन किसी ने घटना रोकने की कोशिश नहीं की. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
किसानों ने बताया कि सफाई की मांग करने पर जेई ने फोन तक नहीं उठाया और बाद में अभद्र भाषा में बात की. उनका कहना है कि हर साल सफाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकता होती है. ठेकेदार और विभाग के कर्मचारी गंदगी वहीं छोड़ देते हैं. किसानों के मुताबिक, जब उन्होंने खुद सफाई करवाने की कोशिश की तो कर्मचारियों ने 2000 रुपए की मांग की.
भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत ठकराल ने कहा कि अगर सिंचाई विभाग की लापरवाही ऐसे ही जारी रही, तो जनता सड़कों पर उतरेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में भी ऐसे गैरजिम्मेदाराना रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. किसान नेता अंकुश प्रधान ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो किसान यूनियन बड़ा आंदोलन करेगी.
सिंचाई विभाग संघ के अध्यक्ष विनय कुमार ने किसान नेता के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और कर्मचारी की छवि धूमिल करने की शिकायत दी है. वहीं, किसान नेता अंकुश प्रधान ने भी पुलिस में पलटवार करते हुए कहा कि विभागीय कर्मियों ने गांव की महिलाओं और किसानों से गाली-गलौज की. पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है.