menu-icon
India Daily

मुजफ्फरनगर में किसान नेता ने जेई को गला पकड़कर कीचड़ में घसीटा, वीडियो वायरल

मुजफ्फरनगर के खतौली में सिंचाई विभाग के जेई को ग्रामीणों ने कीचड़ में घसीटकर परेड कराई. आरोप है कि रजवाहे की सफाई के बाद गंदगी हटाने की शिकायतों पर जेई ने ध्यान नहीं दिया. किसान नेता अंकुश चौधरी ने मौके पर पहुंचकर जेई को सबक सिखाने की बात कही. घटना का वीडियो वायरल हो गया है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
मुजफ्फरनगर में किसान नेता ने जेई को गला पकड़कर कीचड़ में घसीटा, वीडियो वायरल
Courtesy: @TNI_24

मुजफ्फरनगर न्यूज: मुजफ्फरनगर में सोमवार को हुई एक घटना ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी. सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) को गांववालों ने गले से पकड़कर कीचड़ में घसीटा और परेड कराई. यह सब इसलिए हुआ क्योंकि ग्रामीणों का आरोप है कि रजवाहे की सफाई के बाद गंदगी वहीं छोड़ दी गई थी, जिससे बदबू और जलभराव फैल गया. वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय राजनीति भी गरमा गई है और दोनों ओर से शिकायतें दर्ज हुई हैं.

 शिकायतों के बाद भड़के ग्रामीण

खतौली में सोमवार शाम रजवाहे की सफाई के बाद निकली सिल्ट और कीचड़ को हटाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई. इससे गांव में पानी भर गया और दुर्गंध फैल गई. ग्रामीणों ने जेई अरविंद कुमार मीणा को बार-बार फोन कर सफाई की गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद गुस्साए गांववालों ने जेई को पकड़ लिया और उन्हें कीचड़ में घसीटकर सबक सिखाने की ठान ली.

 

 किसान नेता ने जेई को दी सजा

गांव पहुंचने पर किसान नेता अंकुश चौधरी ने जेई की गर्दन पकड़कर उन्हें कीचड़ में धकेल दिया. उन्होंने जेई से कीचड़ में चलवाते हुए कहा कि “जहां गंदगी छोड़ी है, वहीं चलो.” इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीण वीडियो बनाते रहे. भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत ठकराल भी वहां मौजूद थे, लेकिन किसी ने घटना रोकने की कोशिश नहीं की. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

 किसानों का आरोप – जेई ने की अभद्रता

किसानों ने बताया कि सफाई की मांग करने पर जेई ने फोन तक नहीं उठाया और बाद में अभद्र भाषा में बात की. उनका कहना है कि हर साल सफाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकता होती है. ठेकेदार और विभाग के कर्मचारी गंदगी वहीं छोड़ देते हैं. किसानों के मुताबिक, जब उन्होंने खुद सफाई करवाने की कोशिश की तो कर्मचारियों ने 2000 रुपए की मांग की.

 भाजपा नेता ने जताई नाराजगी

भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत ठकराल ने कहा कि अगर सिंचाई विभाग की लापरवाही ऐसे ही जारी रही, तो जनता सड़कों पर उतरेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में भी ऐसे गैरजिम्मेदाराना रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. किसान नेता अंकुश प्रधान ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो किसान यूनियन बड़ा आंदोलन करेगी.

 पुलिस में दोनों पक्षों ने दी तहरीर

सिंचाई विभाग संघ के अध्यक्ष विनय कुमार ने किसान नेता के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और कर्मचारी की छवि धूमिल करने की शिकायत दी है. वहीं, किसान नेता अंकुश प्रधान ने भी पुलिस में पलटवार करते हुए कहा कि विभागीय कर्मियों ने गांव की महिलाओं और किसानों से गाली-गलौज की. पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है.