Bike Rider Hit By Train: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी इलाके में एक दर्दनाक ट्रेन हादसे में एक युवक की मौत हो गई. इस हादसे की वजह फाटक बंद करने वाले गेटमैन की लापरवाही बनी जिसने फाटक बंद नहीं किया और मोटरसाइकिल सवार युवक दनदनाती हुई ट्रेन की चपेट में आ गया और उसके परखच्चे उड़ गए.
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ तौर पर फाटक खुला हुआ दिखाई दे रहा है. तभी मोटरसाइकिल सवार युवक पटरी पार करने की कोशिश करता है, हालांकि उसे ट्रेन की आवाज सुनाई दे जाती है और वह तुरंत मोटरसाइकिल के ब्रेक मारता है. बाइक के ब्रेक लगाते ही मोटरसाइकिल पटरी पर फिसल जाती है और युवक बाइक समेत पटरी पर गिर जाता है. तभी तेज रफ्तार ट्रेन आती है और बाइक समेत उस युवक को कुचलकर निकल जाती है.
ग्रेटर नोएडा: दादरी रेलवे क्रॉसिंग पर बड़ा हादसा 🚨
क्रॉसिंग पार करते समय ट्रैक पर फंस गई युवक की बाइक। pic.twitter.com/EeGfpywQn4— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) October 13, 2025Also Read
बचने के लिए युवक के पास था 4 सेकेंड का समय
पटरी पर गिरने के बाद युवक के पास बचने के लिए 4 सेकेंड का समय था लेकिन वह खुद को बचाने के बजाय बाइक को उठाने में लग जाता है और तभी ट्रेन उसे रौंदती हुई चली जाती है. मृतक की पहचान दादरी थाना क्षेत्र के दतावली गांव के तुषार के रूप में हुई है. तुषार किसी काम से घर से बाहर जा रहा था. तुषार की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया.
युवक की मौत का जिम्मेदार कौन
युवक की मौत के पीछे लोग फाटकमैन की गलती बता रहे हैं, जिसने ट्रेन आने के बावजूद फाटक को बंद नहीं किया. अगर फाटक बंद होता तो युवक की जान बच जाती.