Viral Video: मुरादाबाद में तहसीलदार सुदीप त्यागी ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए खुद फावड़ा उठाकर दीवार गिरा दी. यह मामला शत्रु संपत्ति पर अवैध कब्जे की शिकायत से जुड़ा था, जिसे लेकर तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की. उनकी इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब सराह रहे हैं.
मुरादाबाद प्रशासन को संपत्ति पर कब्जा करने की शिकायत मिली थी. शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार सुदीप त्यागी खुद टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जांच में पाया गया कि संबंधित जमीन पर अवैध दीवार बनाकर अतिक्रमण किया गया है.
इस मामले में प्रशासन की ओर से कार्रवाई का निर्णय लिया गया. हालांकि, इस बार सुदीप त्यागी ने एक अलग मिसाल पेश की. उन्होंने खुद फावड़ा उठाया और अवैध दीवार को गिरा दिया. इस कार्रवाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में दिख रहा है कि तहसीलदार बिना किसी हिचक के दीवार को तोड़ने में जुटे हैं.
#अवैध अतिक्रमण पर सुदीप त्यागी का प्रहार..#मुरादाबाद में #तहसीलदार सुदीप त्यागी ने अवैध अतिक्रमण को फावड़ा हाथ में लेकर खुद गिराया..#शत्रु संपत्ति पर कब्जा करने की शिकायत मिलने पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे थे..वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल..@myogiadityanath @DMMoradabad pic.twitter.com/HckrLI5Eor
— News Art (न्यूज़ आर्ट) (@tyagivinit7) January 12, 2025Also Read
- शतक, शतक, शतक, शतक..., लगातार 4 सेंचुरी ठोककर करुण नायर ने BCCI को दिया सिग्नल, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इग्नोर करना होगा मुश्किल
- Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के अनाउंसमेंट की तारीख हुई कंफर्म, इस दिन होगा रोहित एंड कंपनी का ऐलान
- Champions Trophy: अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किया टीम का ऐलान, मिस्ट्री स्पिनर पहली बार खेलेगा ICC टूर्नामेंट
सुदीप त्यागी की इस कार्रवाई को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं. उनकी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना हो रही है. लोगों का कहना है कि इस तरह के प्रशासनिक अधिकारी ही समाज में न्याय और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सहायक होते हैं.
तहसीलदार सुदीप त्यागी की यह कार्रवाई प्रशासन की ओर से स्पष्ट संदेश है कि अवैध अतिक्रमण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इससे अन्य अतिक्रमणकारियों को भी चेतावनी मिली है कि वे कानून को हल्के में न लें.