वृंदावन के कुंभ मेला क्षेत्र में स्थित श्री सुदामा कुटी आश्रम के शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने शिरकत की. कार्यक्रम में पहुंचने पर संत समाज और आश्रम से जुड़े पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संतों के साथ दीप प्रज्वलन कर किया. इस अवसर पर मंच पर श्री सुदामा कुटी के महंत जगद्गुरु सुतीक्ष्ण दास महाराज, अयोध्या से आए संत महामंडलेश्वर कमल नयन दास महाराज, दीदी मां साध्वी ऋतंभरा, गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज सहित देशभर से आए अनेक संत और धर्माचार्य उपस्थित रहे.
शताब्दी महोत्सव के दौरान संतों ने आश्रम के सौ वर्षों की आध्यात्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक यात्रा पर प्रकाश डाला. वक्ताओं ने कहा कि श्री सुदामा कुटी आश्रम ने धर्म, सेवा और समाज को जोड़ने का कार्य किया है और आने वाले समय में भी यह परंपरा निरंतर जारी रहेगी.
कार्यक्रम के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत संतों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में हिंदू राष्ट्र की अवधारणा, श्रीकृष्ण जन्मभूमि से जुड़े विषय, सामाजिक समरसता, हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार, लव जिहाद, अवैध धर्मांतरण और लैंड जिहाद जैसे अहम मुद्दों पर गंभीर चर्चा हो सकती है.
शताब्दी महोत्सव को लेकर वृंदावन में विशेष उत्साह देखा गया. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और बड़ी संख्या में श्रद्धालु व संघ कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे. कार्यक्रम का आयोजन कुंभ मेला क्षेत्र में किया गया, जहां धार्मिक वातावरण और भक्ति का विशेष माहौल नजर आया.