अयोध्या: अयोध्या के राम मंदिर परिसर से जुड़ी एक घटना ने शुक्रवार सुबह प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया. मंदिर के परिषद क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा नमाज पढ़ने की कोशिश किए जाने की सूचना सामने आई. मौके पर मौजूद लोगों की नजर पड़ते ही हड़कंप मच गया. स्थिति को संभालते हुए सुरक्षा बलों ने तुरंत उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. फिलहाल उससे कई एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं, जबकि प्रशासन और राम मंदिर ट्रस्ट इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना राम मंदिर परिषद के दक्षिणी परकोटे की है. शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति वहां बैठकर नमाज पढ़ता नजर आया. जब आसपास मौजूद श्रद्धालुओं की उस पर नजर पड़ी तो वे हैरान रह गए. कुछ लोगों ने उसे ऐसा करने से रोकने की कोशिश की. इसी दौरान वह व्यक्ति कथित तौर पर संप्रदाय विशेष से जुड़े नारे लगाने लगा. माहौल बिगड़ने से पहले ही सुरक्षा कर्मियों ने स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया.
घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षा बल हरकत में आ गए. जवानों ने बिना किसी देरी के उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. इसके बाद स्थानीय पुलिस, खुफिया एजेंसियां और वरिष्ठ अधिकारी उससे लगातार पूछताछ कर रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि वह व्यक्ति मंदिर परिसर में कैसे पहुंचा और उसके इरादे क्या थे.
पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान अहमद शेख के रूप में हुई है. वह जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित सोफिया इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. उसकी उम्र करीब 50 वर्ष है. प्रारंभिक जानकारी के आधार पर पुलिस उसके पिछले गतिविधियों और संपर्कों की भी जांच कर रही है. एहतियात के तौर पर अयोध्या शहर में कश्मीरी शॉल बेचने वाले कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई है.
घटना को लेकर जिला प्रशासन ने फिलहाल कोई आधिकारिक बयान देने से इनकार किया है. राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से भी इस मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. इस बीच मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है ताकि किसी भी तरह की अफवाह या तनाव की स्थिति न बने.
इस तरह की घटना पहली बार सामने नहीं आई है. करीब दो वर्ष पहले मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में एक मंदिर परिसर में तीन लोगों द्वारा नमाज अदा किए जाने का मामला सामने आया था. उस समय भी घटना के बाद विवाद बढ़ गया था और पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. अयोध्या की ताजा घटना ने एक बार फिर धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और संवेदनशीलता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.