menu-icon
India Daily

घर बुलाकर नाबालिग के साथ युवक ने की जबरदस्ती, विरोध करने पर गला घोंटकर कर दी हत्या; ईंटों के बीच ऐसे चुपाया शव

मेरठ के सरधना कस्बे में दो दिन से लापता 16 वर्षीय किशोर का शव उसी के मोहल्ले में मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने 20 वर्षीय असद को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कुकर्म का प्रयास किया, विरोध पर किशोर की गला दबाकर हत्या कर दी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Meerut Crime News
Courtesy: Pinterest

Meerut News: मेरठ के सरधना कस्बे में दो दिन से लापता 16 वर्षीय किशोर का शव शनिवार को उसके ही मोहल्ले में मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोप में 20 वर्षीय असद को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला जितना दुखद है, उतना ही चौंकाने वाला भी, क्योंकि हत्या के पीछे की वजह और आरोपी का तरीका सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक किशोर और आरोपी असद एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे और एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते थे. एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी असद ने किसी बहाने से 16 वर्षीय किशोर को अपने घर बुलाया. वहां उसने किशोर के साथ अप्राकृतिक कृत्य (कुकर्म) करने की कोशिश की. जब किशोर ने इसका विरोध किया, तो असद ने बेरहमी से उसका गला दबाकर हत्या कर दी.

शव को ईंटों के ढेर में छिपाया

हत्या के बाद आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए एक खौफनाक तरीका अपनाया. उसने किशोर के शव को अपने ही घर में ईंटों के ढेर के बीच छिपा दिया, ताकि किसी को शक न हो. इतना ही नहीं, अपने गुनाह को छिपाने और पुलिस तथा परिजनों को गुमराह करने के लिए असद ने मृतक के मोबाइल फोन से ही उसके परिवार को फिरौती मांगने वाला मैसेज भी भेजा. उसका मकसद था कि परिवार फिरौती के चक्कर में उलझा रहे और उसे हत्या का पता न चले.

पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी

हालांकि, असद की चाल ज्यादा देर तक कामयाब नहीं हो सकी. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गहन छानबीन शुरू की. मोबाइल लोकेशन और अन्य डिजिटल फुटप्रिंट्स के जरिए पुलिस आरोपी असद तक पहुंच गई. हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस की पूछताछ में असद ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से किशोर का शव और मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. पुलिस अब इस मामले में अन्य संभावित आरोपियों की तलाश कर रही है और दावा कर रही है कि जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल अन्य सभी लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना ने एक बार फिर समाज को झकझोर कर रख दिया है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.