दिवाली में लोगों को 'यमराज' के पास पहुंचाने की थी तैयारी, वीडियो में देखें सीवर में कैसे फेंका गया कई क्विंटल मिलावटी खोया

Meerut Khoya Adulteration: मेरठ में एफएसडीए ने मंगलवार को 2500 किलो मिलावटी और बदबूदार खोया जब्त कर नष्ट कर दिया. जिसका वीडियो भी सामने आया है. जांच में पाया गया कि खोया मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त था. विभाग ने त्योहारों से पहले यह कार्रवाई उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए की. अधिकारियों ने चेतावनी दी कि आगे भी मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

@Benarasiyaa x account
Km Jaya

Meerut Khoya Adulteration: मेरठ में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन यानी एफएसडीए विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह खोया मंडी में बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 2500 किलोग्राम मिलावटी और बदबूदार मावा जब्त किया. यह कार्रवाई त्योहारों के मौसम में मिलावटखोरों पर लगाम लगाने के लिए की गई. विभाग की टीम ने सुबह छह बजे औचक निरीक्षण शुरू किया. निरीक्षण के दौरान एक पिकअप गाड़ी (यूपी 12 सीटी 4662) पकड़ी गई, जिसमें भारी मात्रा में खोया भरा हुआ था. जब टीम ने खोए की जांच की तो उसमें तेज बदबू और कसैला स्वाद पाया गया.

खोया अस्वच्छ अवस्था में भंडारित किया गया था, जिससे यह मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त साबित हुआ. मौके पर मौजूद एफएसडीए की सचल खाद्य प्रयोगशाला से तुरंत जांच कराई गई. रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि मावा मिलावटी है और इसे खाने से स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता है. इसके बाद विभाग की टीम ने बिना देरी किए पूरा खोया जब्त कर लिया और लोहियानगर डंपिंग ग्राउंड में नष्ट करवा दिया. जिसका वीडियो भी सामने आया है.

त्योहारों से पहले चलाया गया अभियान

अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों से पहले यह अभियान उपभोक्ताओं को सुरक्षित और शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. विभाग का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य लोगों को मिलावटखोरों के जाल से बचाना है. एफएसडीए ने चेतावनी दी है कि जो भी व्यापारी या विक्रेता अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में खाद्य उत्पाद बेचते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

अन्य जगहों पर भी जांच जारी

विभागीय सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में मेरठ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी इसी तरह की जांच की जाएगी. विशेष रूप से मावा, मिठाई, दूध और घी की जांच अभियान चलाया जाएगा ताकि दीपावली और अन्य पर्वों पर लोगों तक केवल शुद्ध सामग्री ही पहुंचे. विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध या बदबूदार खाद्य सामग्री की सूचना तुरंत खाद्य सुरक्षा विभाग को दें.