कानपुर: यूपी के कानपुर के बर्रा इलाके से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां एक लड़के ने पांच साल के लड़के को किडनैप कर बेरहमी से मार डाला. जांच में पता चला है कि आरोपी बच्चे की मां के पीछे पागल था. CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी मासूम बच्चे को ले जा रहा है. पुलिस अभी पूरी घटना की जांच कर रही है.
यह दुखद घटना बर्रा इलाके में हुई, जहां माखन सोनकर अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं. उनका पांच साल का बेटा, आयुष सोनकर, शुक्रवार दोपहर करीब 1 PM बजे अचानक गायब हो गया. आस-पास खोजने पर भी कोई फायदा नहीं हुआ तो परिवार ने पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की, इलाके के CCTV फुटेज की जांच की. फुटेज से पता चला कि माखन सोनकर का पड़ोसी, जिसकी पहचान शिवम सक्सेना के तौर पर हुई है, आयुष को अपने साथ ले जा रहा था. इस बात का पता चलने के बाद, पुलिस ने शिवम की तलाश शुरू की. दुख की बात है कि शाम तक बच्चे की बॉडी पांडु नदी के पास मिली.
पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला कि आरोपी शिवम सक्सेना, माखन सोनकर की पत्नी ममता पर फिदा था. उसने ममता के करीब आने की कोशिश की थी, लेकिन ममता ने उसकी कोशिशों को ठुकरा दिया था. इस मनाही और गुस्से में आकर, उसने मासूम बच्चे आयुष को निशाना बनाया. घटना के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस की कई टीमें उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही हैं.
बच्चे की मौसी रेखा ने बताया कि उसकी बहन ममता दोपहर में बच्चों को ऊपर ले जा रही थी, तभी पड़ोसी शिवम आया और कहा कि वह आयुष को चॉकलेट दिलाने के लिए नीचे ले जा रहा है. जब बच्चा कुछ देर बाद वापस नहीं आया, तो सभी को चिंता हुई. काफी समय तक ढूंढने के बाद परिवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई. बाद में CCTV फुटेज से कन्फर्म हुआ कि शिवम बच्चे को ले जाता हुआ देखा गया था.