menu-icon
India Daily

मथुरा: सांप काटने के बाद सांप को जैकेट मे लेकर अस्पताल पहुंचा युवक, मची अफरा-तफरी

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला अस्पताल से जुड़ी है, जहां एक अजीब लेकिन डरावनी घटना सामने आई. इस घटना के बाद अस्पताल में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. एक व्यक्ति अस्पताल में जैकेट के अंदर सांप लेकर पहुंच गया.

Shilpa Shrivastava
Prem Kaushik
Reported By: Prem Kaushik
मथुरा: सांप काटने के बाद सांप को जैकेट मे लेकर अस्पताल पहुंचा युवक, मची अफरा-तफरी
Courtesy: IDL

मथुरा: यूपी के मथुरा जिला अस्पताल मे उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक को सांप काटने के बाद वह खुद ही सांप को पकड़कर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंच गया. युवक की पहचान दीपक के रूप में हुई है. बताया रहा है की युवक एक ई रिक्शा चालक है. दीपक अपने ई-रिक्शा से कहीं जा रहा था. उसी दौरान किसी तरह एक सांप उसके रिक्शा में चढ़ आया. 

दीपक को इसका पता तब चला जब अचानक सांप ने उसके हाथ में काट लिया. सांप के काटते ही दीपक डर जरूर गया, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी. उसने तुरंत उस सांप को पकड़ लिया और उसे अपनी जैकेट के अंदर डाल लिया. इसके बाद वह बिना देर किए सीधे मथुरा जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंच गया.

जैकेट से बाहर निकाला सांप:

इमरजेंसी वार्ड में पहुंचते ही दीपक ने डॉक्टरों के सामने जैकेट से सांप निकाल लिया और उसे हाथ में पकड़कर खड़ा हो गया. वह डॉक्टरों से लगातार इलाज की गुहार लगाते हुए कहता रहा कि इसी सांप ने उसे काटा है. युवक के हाथ में जिंदा सांप देखकर वार्ड में मौजूद मरीज, तीमारदार और अस्पताल स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई. 

सांप देख इधर-उधर भागे लोग:

सांप के डर से कोई भी दीपक के पास जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था. कुछ लोग इधर-उधर भागने लगे, तो कुछ लोग वार्ड से बाहर निकल गए. पूरे इमरजेंसी वार्ड में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया. हालात को बिगड़ते देख डॉक्टरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए दीपक को शांत कराया और सांप को एक डिब्बे में बंद करवाया. इसके बाद अस्पताल में स्थिति सामान्य हो सकी.

दीपक का इलाज जारी:

डॉक्टरों के अनुसार, दीपक का इलाज जारी है और फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग दीपक की हिम्मत पर हैरानी जता रहे हैं, वहीं कई लोग इसे लापरवाही भी बता रहे हैं.