menu-icon
India Daily

ससुराल जाते वक्त चलती बाइक में लगी भीषण आग, वीडियो में देखें कैसे बाल-बाल बचा युवक

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र में एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई. बाइक सवार युवक अपनी ससुराल जा रहा था, लेकिन जैसे ही बाइक में आग भड़की, उसने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई. आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी बाइक जलकर खाक हो गई. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानमाल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
FIRE
Courtesy: web

अलीगढ़ में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें चलती बाइक में अचानक आग लग गई. बाइक सवार युवक अपनी ससुराल जा रहा था. हादसा महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले एक मार्ग पर हुआ. बाइक में अचानक आग लगते ही युवक ने सतर्कता दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन बाइक पूरी तरह जल गई.

जानकारी के अनुसार, महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र में युवक बाइक पर अपने ससुराल जा रहा था. युवक कुछ ही दूर पहुंचा था कि अचानक उसकी बाइक से धुआं निकलने लगा. कुछ ही पलों में आग की लपटें उठने लगीं. आसपास के लोगों ने शोर मचाया और बाइक सवार को आग की सूचना दी. युवक ने बिना समय गंवाए चलती बाइक से छलांग लगा दी. बाइक सड़क किनारे गिरते ही धधकने लगी. देखते ही देखते बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई.

सूझबूझ से बाल-बाल बची जान

बाइक सवार युवक अपनी ससुराल जा रहा था और जैसे ही उसे बाइक में कुछ गड़बड़ी का आभास हुआ, वह सतर्क हो गया. और आग लगते ही बाइक से कूदने का फैसला लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होने से बच गया. बाइक में आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं लग सका है.