मोदीनगर थाना क्षेत्र की सुचेतापुरी कॉलोनी में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना हुई है. एक युवक ने एक मासूम कुत्ते के बच्चे को न सिर्फ डंडे से पीटा, बल्कि उसकी चीख-पुकार के बावजूद मारता रहा. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर दौड़ गई.
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी युवक एक छोटे पिल्ले को लगातार डंडे से मार रहा है. पिल्ला दर्द से छटपटाता रहा, लेकिन आरोपी की क्रूरता में कोई कमी नहीं आई. आसपास मौजूद कुछ लोगों ने जब युवक को रोकने की कोशिश की, तो वह उल्टा उन्हें ही धमकाने लगा. घटना में पिल्ला गंभीर रूप से घायल हो गया है.
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने तुरंत पशु कल्याण संगठन को बुलाया. संगठन की टीम मौके पर पहुंची और घायल पिल्ले को प्राथमिक उपचार के बाद डॉग एम्बुलेंस के जरिए पशु अस्पताल भेजा गया. संगठन ने पुलिस से अपील की है कि आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाए.
#Ghaziabad ये बताइए जानवर कौन?
— Lokesh Rai (@lokeshRlive) July 15, 2025
मोदीनगर में एक कालोनी में युवक ने आवारा कुत्ते पर कुछ सेकंड में ताबड़तोड़ डंडे से वारकर घायल कर दिया और फिर उसे पड़ोसियों के विरोध के बाद भी झाड़ियों में फेंक दिया बाद में उसे रेस्क्यू करा इलाज के लिए भेजा गया। ये पशु क्रूरता की पराकाष्ठा है।… pic.twitter.com/1hNhau9eQm
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर यूज़र्स ने आरोपी की गिरफ्तारी और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और पशु प्रेमियों ने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाओं पर तुरंत एक्शन जरूरी है, ताकि भविष्य में कोई और ऐसा कदम न उठाए.