menu-icon
India Daily

युवक की हैवानियत, पिल्ले को डंडे से बेरहमी से पीटा, अधमरा होने पर झाड़ियों में फेंका, वीडियो देख दहल उठेगा दिल

गाज़ियाबाद के मोदीनगर में एक युवक द्वारा एक मासूम पिल्ले को बेरहमी से डंडे से पीटने की घटना सामने आई है. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. घटना ने लोगों को झकझोर दिया है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
cctv
Courtesy: web

मोदीनगर थाना क्षेत्र की सुचेतापुरी कॉलोनी में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना हुई है. एक युवक ने एक मासूम कुत्ते के बच्चे को न सिर्फ डंडे से पीटा, बल्कि उसकी चीख-पुकार के बावजूद मारता रहा. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर दौड़ गई.

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी युवक एक छोटे पिल्ले को लगातार डंडे से मार रहा है. पिल्ला दर्द से छटपटाता रहा, लेकिन आरोपी की क्रूरता में कोई कमी नहीं आई. आसपास मौजूद कुछ लोगों ने जब युवक को रोकने की कोशिश की, तो वह उल्टा उन्हें ही धमकाने लगा. घटना में पिल्ला गंभीर रूप से घायल हो गया है.

स्थानीय लोग और पशु संगठनों की पहल

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने तुरंत पशु कल्याण संगठन को बुलाया. संगठन की टीम मौके पर पहुंची और घायल पिल्ले को प्राथमिक उपचार के बाद डॉग एम्बुलेंस के जरिए पशु अस्पताल भेजा गया. संगठन ने पुलिस से अपील की है कि आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाए.

सोशल मीडिया पर आक्रोश

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर यूज़र्स ने आरोपी की गिरफ्तारी और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और पशु प्रेमियों ने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाओं पर तुरंत एक्शन जरूरी है, ताकि भविष्य में कोई और ऐसा कदम न उठाए.