menu-icon
India Daily

Anand Mahindra on Tesla: भारतीय बाजार में मस्क की टेस्ला की एंट्री पर क्या बोले आनंद महिंद्रा?

मुंबई के BKC में पहले एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन करते हुए टेस्ला ने भारतीय ईवी बाजार में औपचारिक रूप से कदम रखा. इस ऐतिहासिक क्षण पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एलन मस्क और टेस्ला का गर्मजोशी से स्वागत किया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Anand Mahindra on Tesla
Courtesy: x

Anand Mahindra on Tesla: दुनिया की सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला ने आखिरकार भारत में अपने सफर की शुरुआत कर दी है. मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में पहले एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन करते हुए टेस्ला ने भारतीय ईवी बाजार में औपचारिक रूप से कदम रखा. इस ऐतिहासिक क्षण पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एलन मस्क और टेस्ला का गर्मजोशी से स्वागत किया.

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमें आनंद महिंद्रा ने एक्स पर शेयर एक पोस्ट में कहा, "दुनिया के सबसे बड़े ईवी अवसरों में से एक अब और भी रोमांचक हो गया है. प्रतिस्पर्धा नवाचार को बढ़ावा देती है, और आगे भी बहुत कुछ है. चार्जिंग स्टेशन पर आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूँ."

महिंद्रा बनाम टेस्ला: भारतीय बाजार में बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा

टेस्ला के आने से भारत का इलेक्ट्रिक वाहन इकोसिस्टम और मजबूत होगा. पहले से मौजूद महिंद्रा इलेक्ट्रिक, BE 6 और XUV 9e जैसे मॉडलों के साथ अपने पैर जमा चुका है. हाल ही में महिंद्रा ने चार कॉन्सेप्ट वाहनों का अनावरण किया है, जो ‘फ्रीडम एनयू’ प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगे. इस प्लेटफॉर्म का आधिकारिक अनावरण 15 अगस्त, 2025 को किया जाएगा, जो पेट्रोल, डीज़ल, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड जैसे विभिन्न पावरट्रेन को सपोर्ट करेगा.

भारत में लॉन्च हुआ Tesla Model Y: जानिए वेरिएंट और फीचर्स

टेस्ला ने भारत में Model Y के दो वेरिएंट RWD (रियर व्हील ड्राइव) और LR RWD (लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव) लॉन्च किए हैं. दोनों वेरिएंट सिंगल मोटर सेटअप के साथ आते हैं.

बैटरी और रेंज

RWD वर्जन में 60kWh की LFP बैटरी दी गई है, जिसकी WLTP रेंज 500 किमी है. LR RWD वर्जन में बड़ी बैटरी है, जो 622 किमी की रेंज देती है.

परफॉर्मेंस

RWD: 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 5.9 सेकंड में पकड़ लेती हैं. वहीं  LR RWD वैरिएंट 5.6 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ती है.  इसी के साथ दोनों ही मॉडल की दोनों की टॉप स्पीड 201 किमी/घंटा निर्धारित की गई है .  

कितने देर में होती है चार्जिंग

सुपरचार्जर की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अल्ट्रा-फास्ट डीसी चार्जर से 15 मिनट में चार्ज हो जाती है. 

सेल्फ-ड्राइविंग और कीमत

टेस्ला भारत में फुल सेल्फ-ड्राइविंग सिस्टम 6 लाख रुपये में ऐड-ऑन के रूप में दे रही है, जिसे ओवर-द-एयर अपडेट से एक्टिवेट किया जाएगा.

मूल्य निर्धारण (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

Model Y RWD: ₹59.89 लाख

Model Y LR RWD: ₹67.89 लाख

पेंट ऑप्शंस:

स्टील्थ ग्रे (स्टैंडर्ड)

पर्ल व्हाइट / डायमंड ब्लैक: ₹95,000

ग्लेशियर ब्लू: ₹1.25 लाख

क्विकसिल्वर / अल्ट्रा रेड: ₹1.85 लाख

बुकिंग और डिलीवरी

बुकिंग अमाउंट: ₹22,220 (गैर-वापसी योग्य)

7 दिनों में ₹3 लाख की अतिरिक्त राशि