Deoria Medical College Incident: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां मेडिकल कॉलेज की पांचवीं मंजिल पर बनी पानी की टंकी से एक युवक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि शव लगभग दस दिन पुराना होगा. पानी में दुर्गंध आने की शिकायत के बाद जब सफाई कर्मियों ने टंकी की जांच की तो हैरान हो गए.
जानकारी के अनुसार, मेडिकल कॉलेज की पानी की टंकी से महिला वार्ड, पुरुष वार्ड और ओपीडी के शौचालयों तक पानी की आपूर्ति होती है. सोमवार को मरीजों और उनके परिजनों ने पानी से तेज बदबू आने की शिकायत प्रशासन से की. इसके बाद सफाईकर्मी जब टंकी की सफाई के लिए पहुंचे और स्लैब हटाया, तो उनके होश उड़ गए. अंदर एक युवक का शव तैरता हुआ मिला.
इस घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. सीओ सिटी संजय रेड्डी और सीएमएस डॉक्टर एच के मिश्रा ने भी हालात का जायजा लिया. लाश इतनी बुरी तरह से सड़ चुकी थी कि उसे बाहर निकालना बेहद मुश्किल हो गया. कई घंटों की मशक्कत के बाद रात करीब दस बजे फायर ब्रिगेड की मदद से शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. हालांकि, मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या के बाद शव को पानी की टंकी में फेंका गया और ऊपर से स्लैब डाल दिया गया. लाश की हालत देखकर अनुमान है कि वह कम से कम दस दिन पुरानी है. फॉरेंसिक टीम ने सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है.
इस घटना ने मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. कॉलेज परिसर में बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रहती है, बावजूद इसके ऐसी वारदात ने सभी को चौंका दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की टंकी तक किसी का पहुंच पाना आसान नहीं है, ऐसे में यह हत्या की साजिश लगती है. पुलिस प्रशासन मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच कर रहा है. अभी तक मृतक की पहचान न होने से मामले की गुत्थी और उलझ गई है.