US on India-Pak Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से इंडिया पाकिस्तान युद्धविराम का राग अलापने लगे हैं. इस बार वो एक कदम और आगे बढ़ गए हैं. अब उनके नए बयान में इसे टैरिफ से भी जोड़ा गया है. इस दावे को दोहराया कि उनके हस्तक्षेप ने इस साल की शुरुआत में भारत और पाकिस्तान को पूर्ण युद्ध में जाने से रोका. इस बार, अमेरिकी राष्ट्रपति ने टैरिफ को दो परमाणु-सशस्त्र पड़ोसियों के बीच कुछ महीने पहले युद्धविराम पर सहमति बनाने का कारण बताया.
उन्होंने कहा, 'अगर मेरे पास टैरिफ लगाने का अधिकार नहीं होता, तो सात में से कम से कम चार युद्ध चल रहे होते... अगर आप भारत और पाकिस्तान को देखें, तो वे इसके लिए तैयार थे. सात विमान मार गिराए गए.' उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने युद्ध रोकने के लिए टैरिफ का इस्तेमाल किया.
उन्होंने यह भी कहा कि टैरिफ से न केवल अमेरिका को मौद्रिक लाभ प्राप्त करने में मदद मिली, बल्कि शांति भी बनी रही. उन्होंने व्हाइट हाउस से कहा, 'मैं यह नहीं कहना चाहता कि मैंने क्या कहा, लेकिन मैंने जो कहा वह बहुत प्रभावी था... हमने न केवल सैकड़ों अरब डॉलर कमाए, बल्कि टैरिफ के कारण हम शांति रक्षक भी हैं.' उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम में अपनी भूमिका का दावा भी किया.
मई में सीमावर्ती देशों के बीच सैन्य संघर्ष हुआ था, जब भारत ने पहलगाम आतंकी हमले में 26 नागरिकों की हत्या का बदला लेने के लिए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. 10 मई को युद्धविराम की घोषणा की गई थी, भारत का दावा है कि यह फैसला द्विपक्षीय रूप से लिया गया था, भले ही ट्रंप बार-बार हस्तक्षेप का दावा करते रहे हों.
पिछले हफ्ते, ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि वे संघर्ष समाप्त करें, वरना वे व्यापारिक संबंध तोड़ देंगे. ट्रंप ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव चल रहा था. मैंने उन दोनों को फ़ोन किया... उन्होंने अभी-अभी सात विमान मार गिराए थे... मैंने कहा, अगर आप ऐसा करेंगे, तो कोई व्यापार नहीं होगा, और मैंने युद्ध रोक दिया. यह चार दिनों तक चला.' उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख असीम मुनीर ने भारत के साथ युद्धविराम कराने में उनकी भूमिका की सराहना की.
पाकिस्तानी सेना प्रमुख और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ अपनी हालिया मुलाकात का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा: 'उन्होंने (मुनीर ने) हमारे साथ मौजूद लोगों के एक समूह से कहा... कि इस आदमी (ट्रंप) ने लाखों लोगों की जान बचाई क्योंकि उसने युद्ध को जारी रहने से रोका. वह युद्ध बहुत बुरा होने वाला था... मुझे उनके कहने का तरीक़ा बहुत पसंद आया.'