Chhangur Baba News: उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण का सिंडिकेट चला रहे छांगुर बाबा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक ओर जहां यूपी एटीएस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, वहीं दूसरी ओर केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने भी इस सिंडिकेट की अकूत संपत्ति को लेकर एक्शन लिया है. गुरुवार को ईडी ने छांगुर बाबा और उसके करीबी साथियों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें कई अहम सुराग हाथ लगे हैं.
ईडी ने इस छापेमारी के दौरान मुंबई में छांगुर बाबा के करीबी शहजाद शेख के घर पर रेड मारी. शहजाद के मोबाइल फोन से क्रोएशिया की करेंसी की फोटो मिली है, जिससे यह सवाल उठने लगा है कि क्या छांगुर बाबा का धर्मांतरण रैकेट विदेशों तक फैला हुआ था और क्या इसके लिए विदेशी फंडिंग भी हो रही थी? शहजाद शेख, जो छांगुर बाबा के राजदार नवीन का करीबी माना जाता है, की संपत्तियों और लेन-देन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी ईडी ने इकट्ठा की है.
ईडी को इस छापेमारी के दौरान छांगुर बाबा, उसके बेटे, राजदार नवीन और नीतू से जुड़ी करीब 40 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं. इन दस्तावेजों में बाबा का घर, उसके बेटे का मकान और नवीन-नीतू की संपत्तियों के कागजात शामिल हैं. ईडी ने इन संपत्तियों को जब्त कर लिया है.
ईडी की टीम ने छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों के कुल 15 ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान बलरामपुर, मुंबई और लखनऊ में कई ठिकानों पर रेड की गई. खासकर शहजाद शेख के बांद्रा और माहिम स्थित फ्लैट्स पर भी छापेमारी हुई. इसके अलावा, बलरामपुर में शहजाद की ज़मीन को छांगुर सिंडिकेट ने खरीदी थी, और शहजाद के खाते में 1.20 करोड़ रुपये की ट्रांसफर की गई रकम भी सामने आई.