Love Jihad Case: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद में 'लव जिहाद' का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. एक मुस्लिम युवक ने अपनी पहचान छुपाकर एक हिंदू युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. आरोपी ने खुद को 'राहुल' बताया, शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाए और बाद में उसके आपत्तिजनक फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बनाने लगा. आरोपी की पोल खुलने पर युवती ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया है.
यह घटना बुलंदशहर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र की है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर 'राहुल' नाम के एक शख्स से हुई थी. धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. लेकिन, यह इंस्टाग्राम आईडी फर्जी थी, क्योंकि असल में उसका नाम नदीम खान है, जो ग्रेटर नोएडा में गाड़ियों की बुकिंग का काम करता है.
पीड़िता का आरोप है कि नदीम ने उसे शादी का झांसा दिया और फिर उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाए. इतना ही नहीं, आरोपी ने धोखे से युवती की अश्लील तस्वीरें और वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिए. जब नदीम ने युवती पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया, तो युवती ने उसके घर जाने की बात कही. नदीम उसे कई बार गलत पते पर ले गया, ताकि उसकी सच्चाई सामने न आ सके.
कुछ समय पहले, नदीम आखिरकार युवती को अपने घर ले गया. वहां जाकर युवती को आरोपी की असलियत का पता चला. नदीम की मां ने बताया कि उसकी पहले से एक शादी हो चुकी है, उसके दो बच्चे भी हैं और वह मुस्लिम है. हैरान करने वाली बात यह भी सामने आई कि उसकी पहली पत्नी भी हिंदू है, जिससे उसका मनमुटाव चल रहा है और वह अलग रह रही है. यह सब सुनने के बाद युवती चुपचाप नदीम के घर से चली आई. लेकिन, नदीम यहीं नहीं रुका. वह लगातार युवती पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाता रहा और उसके फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा.
युवती ने बताया कि लगभग 5 महीने पहले भी उसने पुलिस में शिकायत की थी. तब युवक ने वादा किया था कि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से सभी फोटो-वीडियो हटा देगा. लेकिन, कुछ ही दिनों बाद नदीम ने फिर से युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. युवती ने यह भी बताया कि नदीम रात में अक्सर उसके घर पहुंचकर हंगामा करता था.
आरोपी की लगातार बढ़ती धमकियों और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवती ने साहस जुटाया और नगर कोतवाली पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता दिखाते हुए आरोपी नदीम खान के खिलाफ धोखाधड़ी, बलात्कार और आईटी एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब इस सनसनीखेज मामले की गहनता से जांच कर रही है. इस घटना से एक बार फिर समाज में पहचान छुपाकर धोखे से प्रेमजाल में फंसाने वाले मामलों को लेकर चिंता बढ़ गई है.