उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार देर रात एक संयुक्त ऑपरेशन में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. मारे गए बदमाश की पहचान गाजियाबाद के लोनी निवासी नवीन कुमार के रूप में हुई है. इस मुठभेड़ में यूपी एसटीएफ का एक जवान और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का एक सिपाही भी घायल हो गया. नवीन कुमार पर उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे और वह दिल्ली में मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट) के एक मामले में वांछित था.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मुठभेड़ बुधवार रात करीब 11 बजे हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र में हुई. मुठभेड़ के दौरान नवीन कुमार को गोली लगी, जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दौरान उसका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा. नवीन लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शॉर्प शूटर था और उसपर कई मामले दर्ज थे. वह गैंग के कुख्यात सदस्य हाशिम बाबा के साथ मिलकर कई संगीन अपराधों को अंजाम दे चुका था.
पुलिस को सूचना मिली थी कि नवीन कुमार हापुड़ क्षेत्र में सक्रिय है. इसके आधार पर यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन शुरू किया. हापुड़ पुलिस को भी इस कार्रवाई में शामिल किया गया. बुधवार रात नवीन की लोकेशन दिल्ली रोड पर आनंद विहार आवासीय कॉलोनी के पास मिली. पुलिस ने बाइक पर सवार नवीन को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से नवीन घायल हो गया और मौके पर ही ढेर हो गया.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर नकेल
लॉरेंस बिश्नोई गैंग लंबे समय से उत्तर भारत में संगठित अपराधों में शामिल रहा है. नवीन कुमार इस गैंग का महत्वपूर्ण सदस्य था और उसकी मौत को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है. पुलिस अब फरार हुए नवीन के साथी की तलाश में जुटी है. साथ ही, गैंग के अन्य सदस्यों पर भी नजर रखी जा रही है.