Lakhimpur: 'मैं तो कल से तेल लगा रहा हूं', पहले दरोगा अब CO ने धमकाया, पुलिस कस्टडी में हुई मौत पर हंगामा, Video वायरल
Lakhimpur Kheri News Video: लखीमपुर खीरी के मझगईं थाना क्षेत्र के हुलासीपुरवा गांव के गैंगस्टर रामचंद्र की मौत के बाद बुधवार को परिजनों ने उनकी मांगों के पूरा होने पर शव का अंतिम संस्कार किया. मंगलवार को परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था जिसके बाद स्थिति बेकाबू हो गई थी.
Lakhimpur Kheri News Video: गैंगस्टर के आरोपी रामचन्द्र मौर्य की कथित पुलिस पिटाई के कारण मौत के बाद, उनके परिजनों को समझाने के लिए पहुंचे सीओ पीपी सिंह का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर विवाद का कारण बन गया है. इस वीडियो में सीओ ने परिजनों से कहा, "न तो पूरा थाना निलंबित होगा, न कोतवाली, और न ही उन्हें 30 लाख रुपये मिलेंगे." इससे पहले मंगलवार को दरोगा और परिवारवालों के बीच जमकर बहुस हुई थी. दरोगा ने कहा था कि पूरे गांव को हत्या के आरोप में जेल भेंजूगां. उसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
"सबको जेल भेंजूगा"
रामचंद्र मौर्य के परिजन पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि पिटाई के कारण उनकी मौत हुई है. अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार परिवार वालों ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिए जाने पर अंतिम संस्कार कर दिया है. दो दिन से वह अंतिम संस्कार नहीं कर रहे थे. परिजन दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सीओ पीपी सिंह ने मंगलवार रात परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उनका बयान विवादों में आ गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला है.