menu-icon
India Daily

2 डॉक्टर और 2 दरोगा पति, रेप के नाम पर ब्लैकमेल, 8 करोड़ बैंक बैलेंस, जानें कानपुर की दिव्यांशी के ट्रैप की कहानी

कानपुर की ‘लुटेरी दुल्हन’ दिव्यांशी चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला कि वह दो डॉक्टरों और दो दारोगाओं से शादी कर उन्हें ठग चुकी है और शादी के बाद पैसे व गहने लेकर फरार हो जाती थी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Kanpur Looteri Dulhan India Daily
Courtesy: Pinterest

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार वजह वाकई हैरान कर देने वाली है. दिव्यांशी चौधरी नाम की एक महिला जिसे अब 'लुटेरी दुल्हन' के नाम से जाना जाता है उसे पुलिस ने उसके बैंक खातों में ₹8 करोड़ से ज्यादा की रकम जमा होने का पता चलने के बाद गिरफ्तार किया है. उसकी चौंकाने वाली कहानी से पता चला कि उसने दो डॉक्टरों और दो पुलिसकर्मियों (दारोगा) से शादी की थी और उन सभी को ठगा था. 

बुलंदशहर के एसआई आदित्य कुमार लोचव से उसकी चौथी शादी ने आखिरकार उसके पूरे फर्जीवाड़े का पर्दाफाश कर दिया.
पुलिस के अनुसार, दिव्यांशी का एक स्पष्ट पैटर्न था वह पुरुषों से शादी करती, उनके साथ कुछ समय तक रहती, नकदी और गहने लेकर भाग जाती और फिर और पैसे ऐंठने के लिए बलात्कार और उत्पीड़न के झूठे मामले दर्ज कराती. 17 नवंबर को कानपुर कोतवाली पुलिस ने विस्तृत जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.

कैसे हुआ लुटेरी दुल्हना का पर्दाफाश?

एसआई आदित्य, जिन्होंने फरवरी 2024 में दिव्यांशी से शादी की थी उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी कैसे हुई. उन्होंने बताया कि दिव्यांशी अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की बात कहकर घर से निकल जाती थी. वह अक्सर उनसे ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के लिए कहती थी, जिससे उन्हें शक हुआ. शादी के चार महीने बाद, आदित्य ने उसका फोन चेक किया और उसमें कई बैंक खाते, UPI आईडी और करोड़ों के लेन-देन पाए. 

SI पर लगाए बलात्कार के आरोप

जैसे ही उसने दिव्यांशी से पूछताछ की, दिव्यांशी उससे झगड़ पड़ी फिर अपने माता-पिता के घर चली गई और कभी वापस नहीं लौटी. इसके तुरंत बाद, उसने आदित्य पर बलात्कार समेत कई गंभीर आरोप दर्ज कराए. एसआईटी ने मामले की जांच शुरू की. उसका नाटक कानपुर कमिश्नरेट कार्यालय तक भी पहुंचा, जहां उसने खूब हंगामा मचाया. लेकिन एसआई आदित्य ने सैकड़ों सबूत पेश किए, जिनसे साबित हुआ कि दिव्यांशी पहले भी कई पुरुषों से शादी कर चुकी थी और उनसे भारी रकम ऐंठ चुकी थी.

पुलिस की जांच में हुआ खुलासा

जांच से पता चला कि उसने पहले ही एक एसआई और दो डॉक्टरों को 'शादी खत्म करने' के नाम पर मोटी रकम लेकर ठगा था. बताया जाता है कि उसे कुछ पुलिस अधिकारियों का भी समर्थन मिला था और आदित्य ने कई अधिकारियों को भेजे गए पैसों के सबूत भी पेश किए थे. 10 बैंक खातों, करोड़ों रुपयों और कई फर्जी शादियों के साथ, दिव्यांशी ने एक बड़ा घोटाला रचा लेकिन इस बार वह आखिरकार अपने ही जाल में फंस गई.