उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक निजी अस्पताल के संचालक पर स्टाफ नर्स के साथ बेरहमी से मारपीट और कपड़े फाड़ने का आरोप लगा है. घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह सनसनीखेज मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के जनसेवा अस्पताल का है. पीड़ित स्टाफ नर्स सोनम ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि वह गुरुवार को नाइट ड्यूटी पर थी. अस्पताल में अकेली होने का फायदा उठाकर श्रद्धा अस्पताल का संचालक रमेश वहां पहुंचा और बिना किसी उकसावे के उसे गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दिया. देखते ही देखते रमेश ने सोनम पर बेरहमी से हमला कर दिया.
यूपी के कौशांबी में एक निजी अस्पताल की स्टाफ नर्स से बेरहमी की हद पार — संचालक रमेश पर मारपीट का आरोप। मानवता शर्मसार।#Kausambi #UttarPradesh #NurseAssault #HospitalViolence #CrimeNews #BreakingNews pic.twitter.com/DOtHRW0Hlw
— Arth Parkash (@arthparkash1) May 24, 2025
सोनम के अनुसार, मारपीट के दौरान आरोपी रमेश ने उसकी इज्जत पर हमला करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए. इस खौफनाक वारदात के बाद डरी-सहमी सोनम ने किसी तरह मंझनपुर कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.
इस घटना पर जानकारी देते हुए सीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि स्टाफ नर्स से मारपीट का एक विचलित करने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पीड़ित नर्स की शिकायत के आधार पर मंझनपुर कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है. सीओ ने थाना प्रभारी को तत्काल और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इस घटना ने एक बार फिर निजी अस्पतालों में महिला कर्मचारियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.