Ajith Kumar: तमिल सुपरस्टार अजित कुमार ने दुबई 24H रेसिंग इवेंट के लिए आज से अपना अभ्यास फिर से शुरू करने का फैसला किया है. 7 फरवरी को अभ्यास करने के दौरान उनकी कार एक बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई, लेकिन सौभाग्य से एक्टर बिना किसी चोट के सुरक्षित बच निकले. इस घटना के बाद, उनके फैंस उनके स्वास्थ्य को लेकर बेहद परेशान हो गए थे.
एक्टर के मैनेजर सुरेश चंद्रा ने मीडिया से बात करते हुए बताया, 'अजित 11 जनवरी को होने वाली रेस के लिए घंटों अभ्यास कर रहे थे. अभ्यास के दौरान, उनकी कार दीवार से टकरा गई और कई बार घूम गई. वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. लेकिन अजित कुमार सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई.' उन्होंने यह भी बताया कि एक्टर की मेडिकल जांच करवाई गई, और वह पूरी तरह से फिट हैं.
रेसिंग टीम के सदस्य फैबियन डफीक्स ने अजित कुमार की सुरक्षा की पुष्टि करते हुए उनके बारे में सोशल मीडिया पर अपडेट साझा किया. उन्होंने कहा, 'अजित दुर्घटना के बाद भी पूरी तरह सुरक्षित हैं. हमारी सीख कभी खत्म नहीं होती, और हम इसे परिवार की तरह साथ में संभाल रहे हैं.' डफीक्स ने दुर्घटना के बाद की तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त नजर आ रहा था.
अजित कुमार और उनकी टीम 11 जनवरी से शुरू होने वाली दुबई 24H रेस में हिस्सा लेंगे. बता दें की एक्टर इस साल के आखिर तक और 2025 में भी कई अंतरराष्ट्रीय रेस इवेंट्स में भाग लेने की योजना बना रहे हैं.
अजित कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म गुड बैड अग्ली 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिली होने जा रही है. वहीं, उनकी फिल्म विदामुयार्ची, जो 10 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, किसी वजह से पोस्टपोन कर दी गई है. नई रिलीज डेट की घोषणा अभी बाकी है.
कार दुर्घटना का वीडियो वायरल होने के बाद, अजित कुमार के फैंस उनके स्वास्थ्य को लेकर परेशान हो गए थे. सोशल मीडिया पर फैंस ने उनके सुरक्षित होने पर राहत जताई और उनके आगामी रेस और प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं दीं.